Toyota Urban Cruiser Hyryder 1 साल की तूफानी Waiting, फीचर और लुक के दीवाने

टोयोटा द्वारा बेहतर से बेहतर गाडियां बनाई जाती है. अनेक शानदार गाड़ियों में Toyota Urban Cruiser Hyryder भी शामिल है. यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ी है, जिसकी वेटिंग अवधि (Waiting Period) आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर को निर्माता में बेहतरीन तकनीक, डिजाइन, फीचर और दमदार इंजन से नवाजा है, जिस कारण लोगों द्वारा इसकी एक के बाद एक बुकिंग की जा रही है. आइए इस आधुनिक कार की कीमत सहित अन्य खूबियों का विश्लेषण करे और जाने की आपको यह वाहन क्यों खरीदना चाहिए.

Toyota Urban Cruiser Hyryder पर प्रतीक्षा अवधि

Toyota Urban Cruiser Hyryder पर प्रतीक्षा अवधि, Waiting period on Toyota Urban Cruiser Hyrider details in Hindi
प्रतीक्षा अवधि

प्रशंसकों के द्वारा अत्यधिक संख्या में बुकिंग करने से इस वाहन पर काफी लंबी प्रतिक्षा अवधि देखने को मिल रही है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के 3 प्रकार जैसे की सीएनजी, स्मार्ट हाइब्रिड और पूर्ण हाइब्रिड पर काफी लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. तीनों की डिलीवरी पर क्रमशः 65-48-26 सप्ताहों का मानना इंतजार करना पड़ रहा है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder की कीमत

कीमत के मामले में यह गाड़ी अन्य समान सेगमेंट वाली गाड़ियों के समकक्ष ही है. भारतीय बाजार और लोगो की खरीद क्षमता को देखते हुए इसकी कीमतों का निर्धारण किया गया है. वाहन को तकरीबन 10-20 लाख की कीमत में बिक्री के लिए पेश किया हुआ है. अधिकांशतया वाहन की कीमत विभिन्न वेरिएंट और प्रकारों पर निर्भर रहती है. उक्त वाहन 4 वेरिएंट और 11 कलर विकल्पों के साथ है, अतः कीमत अलग अलग प्रकार पर निर्धारित है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर

Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर, Features of Toyota Urban Cruiser Hyrider details in Hindi
फीचर

आधुनिक वाहन डिजिटल फीचर और आरापूर्ण सुविधाएं लगाई गई है. सामने इन्फोटेमेंट हेतु एक 9 इंच स्क्रीन फिट है जो टच कंट्रोल के साथ आती है. साथ में डिजिटल पद्धति पर निर्मित इंट्रूमेंट क्लस्टर व कार कनेटिविटी जैसी सुविधा भी मिल जाती है. अन्य फीचर में एंड्रॉयड ऑटो, वायर लैस चार्जिंग तथा एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार्पले जैसी तकनीक भी शामिल है. अतिरिक्त सुवधा जैसे की सनरूफ, एंबिएंट प्रकार की लाइट और मौसम नियंत्रण प्रणाली भी संलग्न की गई है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर के सुरक्षा फीचर

खूबसूरत और आकर्षक दिखने वाली एसयूवी में मॉडर्न जमाने के सुरक्षा फीचर लगाए गए है. टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर में सुरक्षा हेतु गाड़ी में कार पार्क सेंसर, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रिक संतुलन प्रणाली वाले कंट्रोल मिल जाते है. इसके साथ ही सभी पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है. आपातकाल स्तिथि में रक्षा करने वाले 6 एयरबैग तथा बेहतर दृश्य हेतु 360 डिग्री के कोण में देखने वाला कैमरा भी लगाया गया है.

Toyota Urban Cruiser Hyryder का इंजन

कॉम्पैक्ट एसयूवी को शक्तिशाली इंजन की आवश्यकता होती है, जिसके लिए इसमें आधुनिक और दमदार इंजन को फिट किया गया है. निर्माता ने टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर में 2। इंजन विकल्प पेश कर रखे है, जो की 1 दशमलव 5 लीटर के है. दोनों इंजनों को माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड नाम दिया गया है. इसमें उपयोग किए जाने वाले इंजन 6 स्पीड ऑटो ट्रांसमिशन से लैस है, जिनमें फ्रंट व्हील ड्राइव सुविधा भी मिल रही है. इसके साथ साथ मुख्यः फीचर में सीवीटी तकनीकी भी शामिल है. इसके विपरित सीएनजी संचालित इंजन भी इसी तर्ज पर बना है, जिसमे 6 की जगह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखा जा सकता है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर का माइलेज

Toyota Urban Cruiser Hyryder का माइलेज, Mileage of Toyota Urban Cruiser Hyrider details in n Hindi
माइलेज

गजब के फीचर और तकनीकों से लैस टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) में उच्च श्रेणी का माइलेज देखने को मिलता है. खबर के अनुसार इस एसयूवी में लगभग 19 से लेकर 27 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन खपत को दर्ज किया जा सकता है, जिससे यह एक कम खर्च करने वाली गाड़ी बन जाती है. माइलेज विभिन्न मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करता है.

यह पढ़े:

Leave a Comment