Lava Storm 5G तूफानी लॉन्च से सैमसंग मुश्किल में, गजब फीचर कीमत और धांसू कैमरा

लावा कंपनी अक्सर बेहतर और उत्तम दर्जे के स्मार्टफोन बाजार में रीलीज करती रहती है. हाल ही में Lava Storm 5G को लॉन्च करके कम्पनी ने सब को चौंका दिया है, क्योंकि यह एक मिड सेगमेंट फोन है जो बहुत ही उचित कीमत में रीलीज किया गया है. कम कीमत में ढेर सारे स्पेसिफिकेशन तथा फीचर इसमें लगाए गए है, जिनके कारण यह लावा स्टॉर्म 5जी काफी चर्चित हो गया है. फोन में लगा कैमरा, बैटरी और प्रोसेसर इसमें जान फूंकने का काम कर रहे है. आइए इसकी अन्य जानकारियों पर चर्चा करे.

शानदार Lava Storm 5G के स्पेसिफिकेशन

शानदार Lava Storm 5G के स्पेसिफिकेशन, Specifications of the amazing Lava Storm 5G details in Hindi
स्पेसिफिकेशन
फोनस्टॉर्म 5जी
ब्रांडलावा
रैम8 जीबी
रोम128 जीबी

लावा स्टॉर्म 5जी (Lava Storm 5G) के नए मोबाईल में अनेक स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है, जिन्हे नीचे दर्ज किया गया है.

नए मोबाईल अनेक फीचर

  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर.
  • एलसीडी फुल एचडी प्लस स्क्रीन.
  • 50+8 एमपी रियर कैमरा.
  • 16 एमपी फ्रंट कैमरा.
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्ट.
  • एचडी रिकार्डिंग सपोर्ट.
  • 5जी नेटवर्क सुविधा.

लावा स्टॉर्म 5जी में फिट किया गया डिस्प्ले

बेहतरीन मिड सेगमेंट फोन में उत्तम दर्जे का स्क्रीन लगाया गया है, जो शानदार व्यूविंग अनुभव के लिए जिम्मेदार है. व्यूइंग को बेहतर बनाने के लिए लावा स्टॉर्म 5जी में एलसीडी डिस्पले प्रयोग किया गया है, जो फुल एचडी प्लस सुविधा है. इसके साथ ही स्क्रीन में 120 हर्टज की रिफ्रेश रेट मिल रही है, जिससे यह और भी प्रीमियम बन जाता है. इसके अतिरिक्त पिक्सल प्रति इंच डेंसिटी के तौर पर इसमें 396 की पीपीआई मिल जाते है. डिस्प्ले में सामने की ओर पंच होल आकार का डिजाइन देखा जा सकता है.

Lava Storm 5G का कैमरा मॉड्यूल

Lava Storm 5G का कैमरा मॉड्यूल, Camera module of Lava Storm 5G details in Hindi
कैमरा मॉड्यूल

आजकल के युग में फोन की मुख्य खासियतों में कैमरे को भी गिना जाता है, जिस फोन का जितना अच्छा होता है उस फोन को उतनी ही अच्छी सराहना मिलती है. अच्छा कैमरा फोन खरीदना लोगो की इच्छा होती है, इसी बात को ध्यान रखते हुए लावा स्टॉर्म 5जी का कैमरा तैयार हुआ है. इस स्मार्टफोन में 2 रीयर तथा फ्रंट में 1 कैमरा लगाया गया है. पीछे 2 कैमरे 50+8 मेगा पिक्सल है, जिनसे एचडी क्वालिटी की रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके विपरित सामने एक 16 मेगा पिक्सल कैमरे को लगाया गया है, जिससे हम शानदार तस्वीरें लेने और एचडी वीडियो बनाने के लिए उपयोग कर सकते है.

आधुनिक Lava Storm 5G में परिपूर्ण प्रोसेसर

स्मार्टफोन को ताकत देने तथा तेजी से संचालन हेतु अच्छे प्रोसेसर की जरूरत होती है. लावा स्टॉर्म 5जी में एक उत्तम कोटि का चिपसेट लगाया हुआ है, जो की मीडियाटेक निर्माता ने बनाया है. मीडियाटेक एक जानी मानी कंपनी है जिसके उत्पादो का इस्तेमाल विश्वस्तरीय कंपनियां करती है. हाल में रीलीज हुए इस मोबाईल में डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जो की तेज रफ्तार होने के साथ 5जी नेटवर्क की सुविधा भी देता है.

बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग युक्त लावा स्टॉर्म 5जी

लावा स्टॉर्म 5जी मोबाईल में जान डालने तथा ऊर्जा प्रदान करने के लिए आधुनिक तकनीक वाली बैटरी फिट की गई है. यह बैटरी 5 हजार एमएएच शक्ति के साथ आती है, जिसकी मदद से उत्पाद को काफी घंटो तक इस्तेमाल करना संभव हो पाता है. चार्जिंग के लिए इसमें 33 वॉट फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया गया है, जिससे यह मोबाइल थोड़े समय में पुनः उपयोग में लिया जा सकता है.

Lava Storm 5G की लॉन्च दिनांक

बेहतरीन मानकों पर निर्माइत मोबाईल को कुछ दिन पहले 21 दिसंबर को लॉन्च किया गया है, जिसकी जानकारी लावा के द्वारा एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दी गई थी. कंपनी ने इसे 21 तारिक 12 बजे लॉन्च करने की सूचना दी थी.

Lava Storm 5G की पेश कीमत

Lava Storm 5G की पेश कीमत, Launch price of Lava Storm 5G details in Hindi
कीमत

खूबसूरत और शानदार फिनिश डिजाइन से भरपूर लावा स्टॉर्म 5जी (Lava Storm 5G) की कीमत मुख्य आकर्षण बनी हुई है. 5जी तकनीक और बेहतरीन फीचर होने के बाद भी इसे उचित कीमत के साथ रीलीज किया गया है, जिससे लोगो द्वारा इसे काफी मात्रा में खरीदे जाने की उम्मीद है. कीमत की बात करे तो इसे 11 हजार 999 के मूल्य में ऑनलाइन वेबसाइट पर दिसंबर माह की 28 तारीख को उपलब्ध करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment