टाटा ने भारत के भारत के वाहन बाजार को लगभग घेर रखा है. यह कंपनी नए नए उत्पाद बाजार में पेश करती रहती है. वर्तमान में TATA Tiago कार की काफी चर्चा बनी हुई है. बेहतरीन फीचर, ताकतवर इंजन और खूबसूरत आर्किटेक्चर पर निर्मित टाटा टियागो ने बाजार में आता ही ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया था. नए साल को देखते हुए कंपनी इसे नई कीमत और अपडेट प्लान के साथ पेश कर रही है, जिनके बारे में आपका जानना बहुत फायदेमंद हो सकता है.
TATA Tiago पर नववर्ष ऑफर
बेहतरीन उत्पाद टाटा टियागो (TATA Tiago) को नव वर्ष के मौके पर पहले से कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आपको जानकर खुशी होगी की उक्त वाहन पर आप तकरीबन 60 हजार तक की छूट ले सकते है. जैसा कि इसके 2 वेरिएंट सीएनजी और पेट्रोल में यह ऑफर मिल रहा है. सीएनजी वेरिएंट में अलग अलग ऑफर मिलाकर कुल 50 हजार की छूट दी जा रही है और इसके अन्य पेट्रोल संस्करण में 60 हजार की छूट दी जा रही है.
TATA Tiago की निर्धारित कीमत
टाटा टियागो को एक मध्यम सेगमेंट कार कहा जा सकता है. इस वाहन को ग्राहकों की डिमांड के अनुरूप कीमत में पेश किया गया है. यह भारतीय बाजार में 5 प्वाइंट 6 लाख से 8 प्वाइंट 15 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. उपलब्ध कराए गए मॉडल और रंग विकल्प से इसकी कीमतें निर्धारित हो सकती है, क्योंकि यह 6 वेरिएंट और 5 रंगो में पेश हुई है.
टाटा टियागो का बहुविकल्पी इंजन
शानदार टाटा टियागो में उत्तम दर्ज के इंजन लगाए जाते है, जो सीएनजी और पेट्रोल से संचालित है. पेट्रोल संचालित इंजन 1.2 लीटर क्षमता के साथ आता है, जिसमे 85-113 बीएचपी और एनएम टॉर्क जेनरेट होता है. इसके उलट सीएनजी में 72-95 बीएचपी और एनएम टॉर्क जनरेट होता है. ट्रांसमिशन की बात करे तो पेट्रोल वेरिएंट में 5 स्पीड वाला मैनुअल और ऑटो ट्रांसमिशन मिल रहा है. दूसरी ओर सीएनजी वेरिएंट में 5 स्पीड वाला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मौजूद है.
टाटा टियागो का लंबी दूरी वाला माइलेज
माइलेज की बात करे तो टाटा टियागो में बहुत अच्छा माइलेज देखा जा सकता है. इस गाड़ी के पेट्रोल इंजन से लगभग 19 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर की दूरी मापी जा सकती है. दूसरी तरफ सीएनजी से संचालित गाड़ी में तकरीबन 26 किलोमीटर की दूरी एक लीटर में मापी जा सकती है, ऐसा को कंपनी का कहना है.
TATA Tiago के गजब और उन्नत फीचर
ढेर सारी तकनीकों और खूबियों के कारण टाटा टियागो को बाजार में अलग पहचान मिली है. यह खुनियां उक्त वाहन को बहुत शानदार रूप देती है. कम्पनी ने अंदर की ओर एक बड़ी स्क्रीन लगाई है जो 7 इंच की है. इसके साथ में इन्फोएनमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार्पले जैसे फीचर में जुड़े हुए है. अन्य फीचर नीचे इनकी है.
अन्य फीचर
- लेदर निर्मित सीट.
- नए एसी वेंट.
- स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल.
- स्मार्टफोन चार्ज.
- मौसम नियंत्रण सिस्टम.
टाटा टियागो के सुरक्षा फीचर
टियागो (TATA Tiago) गाड़ी में सुरक्षा के तकनीकों को भी ध्यान से फिट किया गया है. टाटा ने इसमें एबीएस के साथ ईबीडी तकनीक फिट की है. इसके साथ ही स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुविधा भी लगाई गई है. अन्य खास फीचर में 2 एयरबैग और पार्किंग के लिए कैमरा तथा सेंसर को लगाया है, जिससे बेहतर सुरक्षा होती है.
यह भी पढ़े: