TATA Altroz पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर, 45 हजार की छूट में धांसू कीमत और फीचर

टाटा ने ऐसे तो अनेक गाडियां देश और विदेश के बाजार में उतार रखी है, लेकिन इसकी एक गाड़ी TATA Altroz की ऑफर में पेश हुई कीमत को लेकर काफी हलचल देखी जा रही है. टाटा अल्टरोज एक स्टाइलिश लुक वाली हेचबैक गाड़ी है जो बेहतरीन फीचर, कम ईंधन खपत माइलेज और शक्तिशाली इंजन के साथ लांच हुई है. नई साल के मौके को देखते हुए निर्माता ने इसकी कीमत पर बहुत अच्छा छूट ऑफर (Discount Offer) चलाया है, जिसकी खबरों में चर्चा बनी हुई है.

TATA Altroz Super Discount Offer

TATA Altroz Super Discount Offer, टाटा अल्ट्रोज़ सुपर डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट ऑफर

टाटा कंपनी ने अपनी दमदार गाड़ी पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर देना शुरू कर दिया है. अल्टरोज (TATA Altroz) पर नई साल लगने से पहले निर्माता ने कीमत पर तकरीबन 45 हजार भारतीय रूपयो की नंबर बंपर छूट कर दी है. यह छूट नगद, एक्सचेंज और कॉरपोरेट विकल्प के साथ है. नगद के रूप में 30 हजार, एक्सचेंज में 10 हजार और कॉरपोरेट में 5 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है.

इसके साथ ही डीसीए मॉडल में 30 हजार की राहत मिल रही है, जिसकी जानकारी डीलरशिप पर मिल सकती है. इसके साथ साथ यदि आप डीजल संचालित मॉडल को खरीदते है, तो ऊपर कुल 40 हजार की राहत मिल रही है. अंततः सीएनजी संचालित मॉडल पर कुल 25 हजार का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

TATA Altroz Available Price

शानदार और बेहतरीन टाटा अल्टरोज कार की कीमत मध्यम श्रेणी के खरीददारों के लिए बहुत सही और उचित साबित होने वाली है. क्योंकि कंपनी ने इसे ठीक ठाक बाजार अनुरूप मूल्य के साथ उतारा है. देश के बाजार में इसको 6 लाख से लेकर 11 लाख के बीच की कीमत में पेश कर रखा है. आपको बताते चले कि 6 से 11 लाख कीमत उपलब्ध विभिन्न वेरिएंट की है, किसी की कम तो किसी की ज्यादा है.

Various Features of TATA Altroz

Various Features of TATA Altroz, टाटा अल्ट्रोज़ की विभिन्न विशेषताएं
विभिन्न विशेषताएं

फीचर के तौर पर टाटा अल्टरोज में खूब सारी सुविधाएं जोड़ी गई है. मुख्य तौर पर इसमें इंफोटेनमेंट की 7 इंच स्क्रीन मिल जाती है, जिसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले की तकनीके भी मिल रही है. अन्य सुविधाओं में एक सेमी डिजिटल प्रकार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्वचालित एसी के कंट्रोल, क्रूज वाले कंट्रोल, ऊंचाई अनुसार एडजस्ट होने योग्य चालक सीट दी गई है. इसके अतिरिक्त इंटीरियर में एंबिएंट लाइट, लेदर निर्मित सीट और ऊपर एक शानदार सनरूफ भी दी गई है.

Great Safety Features of TATA Altroz

ढेर सारे फीचर से लैस गाड़ी में अच्छी और बेहतर सुरक्षा दिखने को मिल जाती है. टाटा अल्टरोज में विभिन्न तकनीक जोड़ी गई है, जिससे इसकी सुरक्षा उत्तम दर्जे की हो जाती है. वाहन के अंदर हिल होल सहायता, संतुलन के कंट्रोल तथा पहियों का दाब मापक भी लगाया गया है. इसके साथ साथ 2 एयरबैग तथा वाहन पार्क सेंसर और कैमरे भी देखा जा सकता है.

Powerfull Engine of TATA Altroz

Powerfull Engine of TATA Altroz, TATA Altroz ​​का पावरफुल इंजन
पावरफुल इंजन

गाड़ी में एक दमदार इंजन देखने को मिल जाता है. खबर है कि निर्माता ने इसमें 3 इंजन विकल्प पेश किए है, जिन्हे हम अपने हिसाब से चुन सकते है. इंजन अलग अलग शक्ति के साथ शानदार ऊर्जा जनरेट करते है. ईंधन के तौर पर इसमें पेट्रोल और डीजल से संचालित इंजन हैं और इसके साथ ही एक सीएनजी संचालित इंजन भी पेश किया हुआ है.

TATA Altroz Long Range Mileage

बेहतरीन गाड़ी (TATA Altroz) में लंबी दूरी तक बिना दोबारा ईंधन भराए सफर किया जा सकता है, क्योंकि इसमें कम ईंधन खपत करने वाले इंजन लगाए जाते है. ईंधन खपत की बात करे तो उक्त वाहन के पेट्रोल और डीजल संचालित संस्करणों में तकरीबन 18 से लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का मिलेगा मिल जाता है. सीएनजी प्रकार में इनसे भी ज्यादा माइलेज बताया गया है जो की तकरीबन 26 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से है.

यह पढ़े:

Leave a Comment