रेडमी कंपनी ने जब से भारतीय बाजार में कदम रखा है, तब से फोन प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करती आ रही है. फिलहाल इसके Redmi Note 13 Pro Plus फोन का लॉन्च बाजार में धूम मचाने जा रहा है. क्योंकि रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन एक शानदार डिवाइस होने वाला है, जिसके लॉन्च से बड़ी बड़ी कंपनियां मुश्किलों में पड़ने वाली है. विभिन्न समाचारों से इसके स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत, बैटरी, कैमरा और डिज़ाइन की जानकारियां सामने आई है.
Redmi Note 13 Pro Plus के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | नोट 13 प्रो प्लस |
कंपनी | रेडमी |
रैम | 12 जीबी |
रोम | 256 जीबी |
फोन के स्पेसिफिकेशन निम्न है.
- फिंगरप्रिंट लॉक.
- फेस लॉक.
- रेंज रंग सिल्वर, सफेद और आसमानी रंग.
- 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी.
- डबल सिम स्लॉट.
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस का डिस्प्ले
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) में एक आधुनिक डिसप्ले लगाया जाने वाला है, जो ओलेड तकनीक का होगा. इस डिस्प्ले में 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और शानदार रेजोल्यूशन मिल मिलने की खबर है. उसके साथ ही यह स्क्रीन 4 सो 46 पिक्सेल प्रति इंच डेंसिटी तथा चमकदार ब्राइटनेस के साथ होगी. सुरक्षा के लिए इसने कॉर्निंग कंपनी द्वारा बनाया गया गोरिल्ला नामक फ्रंट ग्लास फिट होगा. सामने के फ्रंट कैमरे 6को पंच होल डिजाइन में ढाला गया है.
Redmi Note 13 Pro Plus का 4K रिकॉर्डिंग कैमरा
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में लगाया जाने वाला कैमरा सिस्टम फोन की मुख्य हाइलाइट होने वाला है. उत्पाद में 200 मेगा पिक्सल का प्राथमिक कैमरा फिट किया जाएगा, जिसपर लोगो की नज़रे टिकी हुई है. क्योंकि ऐसा सेंसर विश्व के कुछ गिने चुने उत्पादों में ही उपयोग हुआ है. इसके साथ ही 8-2 मेगा पिक्सल के कैमरे और एक डबल एलईडी फ्लैशलाइट मिलने वाली है. उपयोग किया जाने वाला कैमरा मॉड्यूल इतना ताकतवर होगा की इससे 24 फ्रेम पर 4K रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. इसकी विपरीत दिशा में एक 32 मेगा पिक्सल से लैस सेंसर लगा होगा, जिससे बेहतरीन तस्वीरें और 30 फ्रेम पर फुल हाई डेफिनिशन वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकेगा.
Redmi Note 13 Pro Plus का तेज प्रोसेसर
फोन को गति प्रदान करने तथा विभिन्न टास्क को फुर्ती के साथ अंजाम देने के लिए रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में आधुनिक प्रोसेसर फिट होने वाला है. इसमें मीडियाटेक कंपनी के द्वारा निर्मित चिपसेट लगेगा, जो की काबिल और सक्षम उपकरण है. मीडियाटेक के द्वारा मिड रेंज और हाई रेंज चिपसेट बनाएं जाते है, लेकिन मोबाईल में हाइट रेंज वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 को लगाए जाने खबर है. यह एक उत्तम श्रेणी का चिपसेट है, जो 5जी तकनीक को सपोर्ट करता है.
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की बैटरी और चार्जिंग
बेहतरीन फोन को ऊर्जा देने के लिए उत्तम बैटरी को लगाया जाएगा, जिसकी मदद से यह लंबे समय तक बिना चार्ज किए इस्तेमाल किया जा सकेगा. आपको बता दे कि इसमें 5 हजार एमएएच की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी. फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 120 वॉट की चार्ज तकनीक फिट होगी, जिसके साथ इसे कुछ ही समय अंतराल में पूरा चार्ज किया जा सकेगा.
Redmi Note 13 Pro Plus की लॉन्च दिनांक
बेहतरीन फीचर और खूबियों से भरपूर रेडमी नोट 13 प्रो प्लस मोबाईल को कुछ ही समय में रीलीज किया जाने वाला है. शाओमी (Xiaomi) के सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉन्च से संबंधित जानकारी को जारी किया किया गया है, जिसमे लॉन्च की दिनांक वर्ष 2024 की 4 जनवरी बताई गई है.
Redmi Note 13 Pro Plus की संभावित कीमत
नए फोन रेडमी नोट 13 प्रो प्लस (Redmi Note 13 Pro Plus) की कीमत को लेकर निर्माता ने अभी कोई सूचना नहीं दी है. कुछ ही दिनों में इसके बारे में जानकारी समाने आएगी. अटकलों के अनुसार कीमत लगभग 23000 भारतीय रुपए हो सकती है. पाठक ध्यान दे की लॉन्च की उत्पाद के संदर्भ में दी गई जानकारियां इंटरनेट श्रोतों से हासिल हुई है, बेहतर और सटीक सूचना के लिए रिलीज का इंतजार जरूर करे.
यह भी पढ़े: