यामाहा कंपनी दुपहिया वाहनों के निर्माण में उत्तम वाहन निर्माता मानी जाती है, हाल में इसके Yamaha MT 15 V2 मॉडल ने बाजार में तहलका मचा दिया है. इस बेहतरीन यामाहा एमटी 15 V2 मॉडल की बेहतरीन बनावट, फीचर्स, कीमत और माइलेज ने लोगो को अपना दीवाना बना लिया है. आईए इस लाजवाब और खूबसूरत बाईक के बारे में विस्तृत जानकारी ले, जिससे आपको इसे खरीदने में आसानी हो सके.
Yamaha MT 15 V2 New Features
कम्पनी | यामाहा. |
मॉडल | एमटी 15 V2. |
कलर | 3. |
माइलेज | 47-48. |
निर्माता ने नई यामाहा एमटी 15 V2 में अनेक बेहतरी और कारगर फीचर लगाए है. इसके साथ ही इसमें सुविधाओं का अच्छा खासा ध्यान दिया गया है. उक्त वाहन में फीचर जैसे की फ्यूल इंजेक्शन प्रणाली, कटऑफ प्रकार की स्विच एलईडी, बेहतर टेल लाइट तथा आधुनिक सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग प्रणाली जोड़ी गई है. इसके अतिरिक्त वाहन में बहुत सारी डिजिटल सुविधाएं जोड़ी गई है, जो को इसे एक बेहतरीन विकल्प बना देती है.
Yamaha MT 15 V2 Powerful Engine
Yamaha MT 15 V2 को शक्ति देने के लिए एक आधुनिक और शक्तिशाली इंजन दिया गया है. कंपनी ने इसमें लिक्विड कूलिंग तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर का इंजन फिट किया है. यह इंजन 10 हजार आरपीएम पर 18 दशमलव 5 बीएचपी की शक्ति और 7 हजार 500 आरपीएम के ऊपर 14 दशमलव 2 एनएम का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न कर देता है. गियरबॉक्स के तौर पर इसमें छ स्पीड का गियरबॉक्स मिल जाता है.
Yamaha MT 15 V2 Efficient Mileage
भारीभरकम डिजाइन और ताकतवर इंजन होने के बाद भी यामाहा एमटी 15 V2 में अच्छी ईंधन खपत देखने को मिलती है. निर्माता कंपनी का दावा है कि इसमें 56 दशमलव 87 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन खपत होती है. लेकिन वास्तविक तौर पर इसका माइलेज 47-48 तक बताया जा रहा है. यह माइलेज इस श्रेणी के वाहनों में उत्तम माना जा सकता है.
Yamaha MT 15 V2 Price Details
वाहन की कीमत अन्य निचली श्रेणी के उत्पादों में थोड़ी ज्यादा है, जिसका कारण इसमें उपयोग होने वाले शक्तिशाली इंजन और फीचर हो सकते है. उक्त वाहन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 68 हजार से लेकर 1 लाख 74 हजार तक मिल सकती है. साथ ही बताते चले कि किसी भी वाहन की ऑन रोड कीमत में कुछ बदलाव होते है, जिसके कारण कीमत बढ़ जाती है.
Yamaha MT 15 V2 Different Varients
यह यामाहा एमटी 15 V2 बाइक ऐसे तो बहुत सारे रंगो और विकल्पों में मौजूद है, आप अपनी पसंद अनुसार उसका चयन कर सकते है. मुख्यतः इसके 3 कलर विकल्प है. यह कलर क्रमशः स्टैंडर्ड-डीलक्स और मोटो जीपी है. हमारा सुझाव है की आप उक्त बाइक से संबंधित सभी जानकारियों का विश्लेषण डीलरशिप पर जाकर अवश्य है, जिससे इसे खरीदने में आपको सहायता मिलेगी.
सारांश
सामान्यत हम अपनी जरुरूत के अनुसार ही वाहन को खरीदने का विचार करते है. Yamaha MT 15 V2 एक उत्तम और बेहतरीन विकल्प बन सकता है. इसे खरीदने के लिए आपको इससे जुड़ी सभी जानकारियां लेनी अहम है. जानकरियां जैसे की कीमत, फीचर, इंश्योरेंस, माइलेज और इंजन आदि. यामाहा एमटी 15 V2 के संबंध में जो भी हमारे द्वारा जानकारियां उपबंध करवाई गई है, वह इंटरनेट श्रोता से ली गई है. आपसे अनुरोध है कि पुख्ता जानकारी लेते हेतु निर्माता के आधिकारिक डीलर अथवा स्टोर पर जरूर भ्रमण करे.