शाओमी फोन निर्माता कंपनी स्मार्टफोन दुनियां में धमाल मचाने के बाद कार बाजार में भी धूम मचाने वाली है. हाल ही में Xiaomi ने अपनी पहली Electric Car को पेश किया है. शानदार लुक, फीचर, कीमत और परफॉर्मेंस से भरपूर नई शाओमी इलेक्ट्रिक कार (Xiaomi Electric Car) के लॉन्च से बाजार में उथल पुथल मचने वाली है. पिछले कुछ वक्त अटकलें सामने आ रही थी की शाओमी एक विद्युत संचालित वाहन तैयार कर रही है. इसी संदर्भ में निर्माता ने इसको लेकर जानकरियां सामने रखी है.
नई Xiaomi Electric Car
निर्माता | शाओमी |
मॉडल | सु 7 |
इंजन | 1 और 2 मोटर विकल्प |
बैटरी | बीवाईडी पैक |
वजन | 1980 किलोग्राम |
शाओमी के द्वारा निर्मित स्टाइलिश फोन दुनियां भर में प्रचलित है. उसी परंपरा को जारी रखते हुए निर्माता ने नई इलेक्ट्रिक कार को दुनियां के समाने पेश किया है. समाचार खबर के मुताबिक उक्त वाहन को प्रसिद्ध विद्युत संचालित वाहन निर्माता कंपनियां टेस्ला पोर्सचे के तर्ज पर बनाया जा रहा है. आने वाले वाहन का डिजाइन काफी हद तक इन्हीं कंपनियों के मॉडल पर आधारित हो सकता है.
Xiaomi Electric Car फीचर
प्रसारित जानकारी के मुताबिक चीन देश में उक्त उत्पाद के 4 प्रकार (वेरिएंट) लॉन्च होंगे. नामकरण हेतु इसे सु 7 (SU 7). अनेक वेरिएंट को मोबाइल फोन के तर्ज नाम जैसे प्रो, मैक्स आदि नाम दिए गए है. सामने आई तस्वीरो से मालूम होता है की उक्त वाहन को मेटल की बनी बॉडी और में बैठने के लिए 5 सीट दी जाएगी.
अन्य मुख्य फीचर और खूबियां
- रियर व्हील चालन के लिए अलग मॉडल.
- सभी व्हील चालन के लिए 2 मोटर.
- तेज 210 किलोमीटर प्रति घंटा की न्यूनतम गति.
- अधिकतम गति 265 किलोमीटर प्रति घंटा.
- बीवायडी तकनीक का बैटरी पैक.
Xiaomi Electric Car डिजिटल विशेषता
जैसा कि आजकल की कारे डिजिटल युग को देखते हुए तैयार की जा रही है, इसी कारण से नई Xiaomi Electric Car में ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित तकनीके देखने को मिलेगी. ऑपरेटिंग सिस्टम से कारो का नियंत्रण आसान हो जाता है. उक्त गाड़ी में हाइपर ओस नामक ऑपरेटिंग सिस्टम लगाया जाएगा. ऐसे ओस आधारित होने की वजह से वाहनों को फोन से भी कंट्रोल करना आसान हो जाता है.
Xiaomi Electric Car की कीमत
शाओमी अपने कम कीमत पर अच्छे उत्पादों के कारण काफी मशहूर है. बाजार में मौजूद इसी श्रेणी के अन्य वाहनों की कीमत अधिक है. निर्माता नए उत्पाद से बाजार में लोगो का ध्यान आकर्षित करने की सोचेगी. इसलिए अटकलें लगाई जा रही है की शाओमी इलेक्ट्रिक कार हमे वाजिब कीमत में मिल सकती है. हम उक्त गाड़ी की कीमत कम होने की आशा करते है, जिससे लोग आधुनिक गाड़ियों का आनंद ले सके.
Xiaomi Electric Car लॉन्च दिनांक
बेहतरीन खूबियों और फीचर से भरी शाओमी इलेक्ट्रिक कार के लॉन्च को कों लेकर लोगो में काफी उत्सुकता है. खबरों के अनुसार उक्त गाड़ी जल्द ही लॉन्च होने वाली है. सबसे पहले इसे चीन देश में लॉन्च किए जाने की खबरे सामने आ रही है. सबसे पहले सु 7 (SU7) वैरिएंट होने जा रहा है.
निर्माता सु 7 वेरिएंट को अगले साल 2024 के शुरुआती महीनों में उपलब्ध करवा देगी. फिलहाल 2023 के दिसंबर महीने से ही इस गाड़ी का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. भारत में लॉन्च दिनांक के बारे कोई पुख्ता खबर सामने नहीं नही आई है. अनुमान के आतुर पर भारत में उक्त उत्पाद को जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा.
निष्कर्ष
आधुनिक डिजिटल तकनीक और खूबसूरत बनावट वाली Xiaomi Electric Car के लॉन्च को लेकर बाजार में काफी उत्सुकता है. निम्नलिखित जानकारियों के आधार पर लोगो द्वारा इस कार के प्रति बहुत उम्मीदें है. हालांकि इसके सारे फीचर अभी सामने नहीं आए है. उक्त लेख में उपलब्ध जानकारियां समाचार श्रोतों पर आधारित है. फिलहाल रचियता ने कीमत और बाकी के तथ्यों की जानकारी नहीं जारी की है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
शानदार वाहन के संबंध में पूछे जाने वाले प्रश्न और उनके उत्तर निम्न है.
प्रश्न 1: शाओमी इलेक्ट्रिक कार की कीमत कीमत क्या है?
उत्तर: उक्त उत्पाद की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी जारी नहीं हुई है. अटकलों के मुताबिक 2024 में लॉन्च होने वाली गाड़ी की कीमत इसी श्रेणी की बाकी कारो के मुकाबले कम ही रहने वाली है.
प्रश्न 2: शाओमी इलेक्ट्रिक कार कब लॉन्च होंगी?
उत्तर: यह नई कार बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है. समाचारों के मुताबिक इस वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में बाजार में बिक्री के लिए उतारा जाएगा.
यह भी पढ़े: