Yamaha R15 V4 लॉन्च ने मचाया तहलका, धांसू फीचर कीमत और माइलेज के साथ
यामाहा ने अपने जाने माने ब्रांड को फिर से नए अवतार में लॉन्च कर दिया है.
तथ्यों जैसे की इसकी कीमत, ईंधन खपत (माइलेज) तथा साथ में आने वाले फीचर आदि की समीक्षा करेंगे.
इस Yamaha R15 V4 में फोन कनेक्ट, ब्लूटूथ कनेक्ट जैसे स्मार्ट फीचर लगे है.
निर्माता ने इसमें राइडिंग मोड तथा ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे सुविधाएं भी जोड़ी है.
सामान्य फीचर जैसे कि वाईफाई तथा स्वचलित स्टार्टिंग की सुविधा भी देखी जा सकती है.
Yamaha R15 V4 इसका शानदार इंजन 155 CC का है जो उत्तम सकती उत्पन्न करने में सक्षम है.
Yamaha R15 V4 में एसओएचसी तकनीक पर आधारित लिक्विड कोल्ड तकनीक वाला इंजन उपयोग हुआ है.
कीमत लगभग 1 लाख 70 हजार से लेकर 1 लाख 85 हजार तक हो सकती है.
Yamaha R15 V4 Bile का माइलेज 55 दशमलव 20 (55.20) तक का बताया है.