Yamaha MT 15 V2 का तूफानी लुक मचा रहा तूफान, इतना माइलेज और कीमत
हाल में इसके Yamaha MT 15 V2 मॉडल ने बाजार में तहलका मचा दिया है.
मॉडल की बेहतरीन बनावट, फीचर्स, कीमत और माइलेज ने लोगो को अपना दीवाना बना लिया है.
फीचर जैसे की फ्यूल इंजेक्शन प्रणाली, कटऑफ प्रकार की स्विच एलईडी, बेहतर टेल लाइट.
आधुनिक सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग प्रणाली जोड़ी गई है. इसके अतिरिक्त वाहन में बहुत सारी डिजिटल सुविधाएं.
Yamaha MT 15 V2 लिक्विड कूलिंग तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर का इंजन फिट किया है.
10000 आरपीएम पर 18.5 बीएचपी की शक्ति और 7500 आरपीएम के ऊपर 14.2 एनएम का उच्चतम टॉर्क है.
निर्माता कंपनी का दावा है कि इसमें 56 दशमलव 87 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन खपत होती है.
वाहन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 68 हजार से लेकर 1 लाख 74 हजार तक है.
आप अपनी पसंद अनुसार उसका चयन कर सकते है. मुख्यतः इसके 3 कलर विकल्प है.