Xiaomi Electric Car लॉन्च ने मचाया धमाल

शानदार लुक, फीचर, कीमत और परफॉर्मेंस से भरपूर नई शाओमी इलेक्ट्रिक कार.

चीन देश में उक्त उत्पाद के 4 प्रकार (वेरिएंट) लॉन्च होंगे. 

इसे सु 7 नाम दिया गया है.

वेरिएंट को मोबाइल फोन के तर्ज नाम जैसे प्रो, मैक्स आदि नाम दिए गए है. 

उक्त वाहन को मेटल की बनी बॉडी और में बैठने के लिए 5 सीट दी जाएगी. 

अधिकतम गति 265 किलोमीटर प्रति घंटा है .

SU 7 में ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित तकनीके देखने को मिलेगी. 

शाओमी इलेक्ट्रिक कार हमे वाजिब कीमत में मिल सकती है. 

2024 के शुरू में चीन में और बाद में भारत में लॉन्च होगी.