कम कीमत Xiaomi 14 Civi का तूफान, सुपर कैमरा और फीचर से सैमसंग की छुट्टी
शाओमी 14 सीवी फोन ढेरों स्पेसिफिकेशन और खूबियों युक्त फोन होने वाला है.
इसके साथ ही अन्य बहुत फीचर इस मोबाइल में मिलने वाले है जिनकी चर्चा हम आगे करने वाले है.
इसमें ओलेड स्क्रीन होगी जो क्रमशः 125-240 रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी.
इसमें हमे पीछे 50-50 मेगा मेगा पिक्सल वाले मैन और टेलीफोटो कैमरे मिलेंगे.
इसके अंदर 3 हजार 700 mah की बैटरी मिल जाती है जो की हमारे कामों को पूरा करने में मददगार साबित है.
कार्यों को कुशलतापूर्वक अंजाम देने के लिए Xiaomi 14 Civi में एक शक्तिशाली प्रोसेसर लगाया जाएगा.
क्वालकॉम द्वारा निर्मित स्नैपड्रेगन 8S Gen 3 प्रोसेसर लगाया जा सकता है, जो एक तेज चिपसेट है.
जानकारी से मालूम हुआ है की इसे जून माह की 12 तारीख लॉन्च किया जाएगा.
तकनिकी वेबसाइट की माने तो इस फोन को 40-45 हजार भारतीय रूपयो में उतारा जा सकता है.