Vivo के नए Vivo V40 SE फोन का जबर्दस्त लुक, फीचर

कम्पनी अपने V सीरीज के अंतर्गत एक और दमदार फ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo V40 SE है. 

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 6 जनरेशन 2 के प्रोसेसर के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा.

Vivo V40 SE में 6.78 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 391ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है.

फ़ोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ  33W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा .

50 MP + 8 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. फ्रंट में एक 32MP का सेल्फी कैमरा जिससे 4K @ 30 fps रिकॉर्ड कर सकते है. 

इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128/256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा.

लीक के अनुसार बताया जा रहा है की यह Vivi V40 SE फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा.

कीमते भी भिन्न होंगी, इसके Vivo V40 SE शुरुवाती मॉडल की कीमत ₹29,990 से शुरू हो जाएगी. 

टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में मई 2024 के दुसरे या तीसरे सप्ताह में लांच होगा.