Vivo T3 5G स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च होगा शानदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी.

कम्पनी अपने T सीरीज के अंतर्गत एक और तगड़ा 5G स्मार्टफ़ोन पेश करने जा रही है, जिसका नाम Vivo T3 5G है.

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी के चिपसेट के साथ 2.8 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा.

Vivo T3 5G में 6.58 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080 x 2400px रेजोल्यूशन और 413ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है.

4700mAh लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 67W का फ़्लैश चार्जर मिलेगा.

Vivo T3 5G के रियर में 108 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जो की OIS के साथ आता है.

फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. 

फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा.

यह फ़ोन दो विभिन्न स्टोरेज आप्शन के साथ आएगा, जिनकी कीमते भी भिन्न होंगी, इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹21,990 से शुरू हो जाएगी. 

अधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए बताया है की यह फ़ोन भारत में 21 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट पर लांच होगा.