TVS Apache RTR 160 स्टाइलिश बनावट और फीचर के हुई लॉन्च, जाने कीमत और माइलेज.
TVS Apache RTR 160 जैसे उत्तम वाहन है, जो आजकल काफी सुर्खियों में है.
निर्माता ने इस उत्तम वाहन में ढेरो फीचर को जोड़ा है जिसके कारण यह लोगो को बहुत पसंद आ रही है.
फीचर जैसे की डिजिटल पढ़ती का इंट्रूमेंट क्लस्टर, एक चैनल वाला एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम तथा आधुनिक डिस्क ब्रेक.
इसके साथ साथ ही फ्यूल गेज व अन्य डिजिटल सुविधाएं भी मिल जाती है जो इसे खास बनाती है.
तकरीबन 159 दशमलव 7 सीसी का इंजन लगाया है जो शक्ति के साथ साथ मजबूती भी प्रदान करता है.
समें ताकतवर 169 दशलमव 7 सीसी का इंजन होने बाद भी कम ईंधन खपत देखने को मिलती है.
TVS Apache RTR 160 Bike में 60-61 किलोमटर (KM/L) का माइलेज मिल सकता है.
निर्माता TVS ने इसकी कीमतों को हमेशा से ही बाजार के अनुकूल ही रखा है.
श्रोत से मालूम हुआ है की यह बाइक तकरीबन 1 लाख 20 हजार की एक्स शोरूम कीमत पर उपलध है.