TVS Apache RTR 160 4V फीचर व कीमत.

आरटीआर 160 4V को बहुत सारे फीचर और विशेषताओं से नवाजा गया है.  

उत्तम ब्रेकिंग के लिए पिस्टन कैलिपर्स युक्त एबीएस ब्रेक लगाए गए. 

झटके सोकने वाले अवशोषण यंत्र और टेलीस्कोपिक फोर्क दिए है. 

नोटिफिकेशन सिस्टम, फोन और मैसेज अलर्ट जैसे  फीचर मिल जाते है.  

जगमगाहट और खूबसूरती के लिए सामने एलईडी लाईट फिट की गई है. 

इस बाईक में नेविगेशन प्रणाली, आधुनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर फोर्क दिए है. 

बाईक 4 प्रकार (वेरिएंट) के साथ कुल 4 रंगो में मौजुद है.  

TVS Apache RTR 160 4V को 160 सीसी इंजन उत्तम शक्ति प्रदान करता है. 

शुरुआती कीमत तकरीबन 1 लाख 48 हजार तथा अधिकतम 1 लाख 57 है.