टीवीएस कंपनी ने अपने बहुचर्चित उत्पाद TVS Apache RTR 160 4V को ब्लू एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है.
टीवीएस का बेहतरीन इंजन और आधुनिक तकनीकी फीचर वाला यह उत्पाद काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
अपाचे आरटीआर 160 4वी में दमदार 160 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ एबीएस (Anti Lock Breaking System) लगाया गया है.
अपाचे के फेनबेस को देखते हुए कंपनी ने उक्त वाहन ब्लू एडिशन में रिलीज किया है
खरीदने के इच्छुक है, तो आप इसे ईएमआई ऑफर के तहत किश्तों पर भी खरीद सकते है.
तीन वर्ष ईएमआई (EMI) प्लान के अंतर्गत 14 हजार डाउन पेमेंट और प्रतिमाह 4194 रूपये भरने होंगे.
वाहन 1 वेरिएंट 2 रंग विकल्पों के साथ निर्माता ने इसमें आधुनिक युग का डिजाइन और खूबसूरत स्ट्रक्चर संलग्न किया है.
Learn more
अपाचे आरटीआर 160 4वी में एक
160 सीसी
ताकतवर इंजन लगाया गया है.
आगे और पीछे डिस्क ब्रेक फिट है. सस्पेंशन की बता की जाए तो आगे की ओर टेलीस्कोपिक तथा पीछे की ओर मोनो शॉक सस्पेंशन संलग्न है.
Apche RTR 160 4V
ड्यूल चैनल एबीएस के साथ आने वालीं यह बाईक तकरीबन 1.35 लाख भारतीय रूपयो में उपलब्ध होगी.
अधिक जानकारी
बाइक Honda LIvo
बाइक Aprilia RS 457