टोयोटा कंपनी लगातार बेहतरीन फीचर वाले उत्पाद लांच करती रहती है. 

Toyota Urban Cruise Electric SUV गाड़ी के लॉन्च ने बाजार को उत्साहित कर दिया है. 

दमदार SUV इंजन, अधिक रेंज और खूबसूरत डिजाइन ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया है. 

निर्माता द्वारा उक्त वाहन में अधिक और प्रभावी फीचर लगाए जाने वाले है. 

एडजस्ट चालक सीट, मौसम नियंत्रण प्रणाली, आधुनिक सनरूफ होगी. 

बड़ी डिस्प्ले, उत्तम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले सुविधा भी फिट होगी. 

C आकार लाइटिंग, बॉडी को शानदार फिनिश और आधुनिक फ्रेमवर्क दिया गया है. 

अटकलें है कि 2 मोटर और 2 बैटरी विकल्पों के साथ 500 KM/L रेंज देखने को मिलेगी. 

एक खबर के मुताबिक इसको तकरीबन 200000 की शुरुआती कीमत बेचा जा सकता है. 

2024 के शुरआती महीनों में यूरोप में और उसके बाद ही भारत में लॉन्च होगी.