टोयोटा कंपनी अपने वाहनों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर है. 

वर्तमान में Innova Hycross GX Limited Edition का लॉन्च चर्चा का कारण बना हुआ है. 

कार के फीचर, इंजन, माइलेज और डिजाइन को काफी सराहना मिल रही है. 

अनेक फीचर जैसे एसी वेंट, यूएसबी Port, सनरूफ, एंबिएंट लाईट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है. 

सुरक्षा हेतु एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेड सिस्टम, हर कोण में देखने वाला कैमरा मिल जाता है.  

अतिरिक्त सुरक्षा फीचर में एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग भी मिलने वाले है. 

सामने शानदार फिनिश डिजाइन, पीछे नया बंपर और सिल्वर प्लेट है.  

जीएक्स वेरिएंट की नव निर्मित केबिन काले और भूरे रंग के साथ आती है. 

2 लीटर का इंजन लगा है, जो तकरीबन 179 बीएचपी, 204 एनएम टॉर्क के साथ आता है. 

खबर अनुसार 40000 अधिक में मिलेगी. कीमत तकरीबन 20 लाख में उपलब्ध होगी.