TATA Punch EV लॉन्च ने छुड़ाए पसीने, बस इतनी कीमत धांसू रेंज और फीचर युक्त इलेक्ट्रिक कार.
मौजूदा दौर में इसकी TATA Punch EV जैसी इलेक्ट्रिक कार बाजार में तहलका मचा दिया है.
सके पीछे का कारण इसमें आने वाली लंबी रेंज, बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक कीमत है.
इसमें बहुत सारे आधुनिक युग वाले फीचर लगाए हुए है जिनके कारण इसे बहुत प्रशंसा मिली है.
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 10 दशमलव 25 इंच की डिजिटल पद्धति स्क्रीन लगाई है.
साथ ही इस TATA PUNCH EV हवा शुद्धि यंत्र तथा ऊपर की ओर शानदार सनरूफ दिया गया है.
एक्सीडेंट से बचने हेतु छ एयरबैग तथा हिल हॉल एसिस्ट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है.
आपको जानकर खुशी होगी की इसमें 315-450 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है.
इस TATA PUNCH EV में 25-35 किलोवाट बैटरी विकल्प मिलता है.
कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 11-16 लाख तक जाति है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है.