Skoda Kushaq Elegance Edition कार ने बाजार में हलचल तेज कर दी है. 

लोगो द्वारा स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन को बहुत पसंद किया जा रहा है. 

 एलिगेंस एडिशन कार को निर्माता दनिर्माता ने आधुनिक तकनीकों से भरपूर बनाया है. 

10 इंच डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चार्ज सुविधा, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले.

सुरक्षा हेतु 6 एयरबैग, टायर दाब मॉनिटर, संतुलन तकनीक और कैमरा सेंसर है. 

अंदर केबिन में सीट, स्टीरिंग और पेडल को को भी नए तरीके से फिट किया गया है. 

निर्माता द्वारा दो प्रकार के इंजन फिट किए जाते है. दोनो क्रमशः 1, 1.5 लीटर के है.  

इंजनों में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो ट्रांसमिशन है, जो 7 स्पीड DCT पर आधारित है. 

माइलेज 18-20 किलोमीटर प्रति लीटर का मिल जाता है.  

कीमत 18 लाख 31 हजार से लेकर 19 लाख 51 हजार रखी गई है.