ख्यातिप्राप्त फोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने हाल ही में धांसू फोन का लॉन्च किया है. 

बजट उत्पादों की श्रेणी यह मोबाईल कमाल करने की क्षमता रखता है. 

कम कीमत, शानदार फीचर, 50 MP सहित Galaxy A05 को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. 

ताकतवर प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा और चमचमाती स्क्रीन इस उत्पाद का केंद्र बिंदु है. 

किसी भी टास्क को तेजी से करने के लिए Helio G85 प्रोसेसर लगाया गया है. 

ग्राहकों की मांग को देखते हुए इसे काले, हरे और सिल्वर थीम में पेश किया गया है. 

उक्त उत्पाद 2 विकल्पों में उपलब्ध करवाया गया है. 4=64 और 6=128 जीबी के साथ.

5000 mAh बैटरी को चार्ज करने के लिए 25 वाट का चार्ज भी मिल जाता है. 

पीछे के 2 कैमरे क्रमशः 50-2 मेगा पिक्सल के हैं और सामने का एक 8 मेगा पिक्सल का है. 

4+64 जीबी विकल्प कीमत 9999 और दूसरा 6+128 जीबी 12500 तक आ रहा है.