भारत के लोगो और Royal Enfield Classic 350 के बीच एक अटूट संबंध है. 

हमारे देश में इस गाड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. जब से यह गाड़ी लॉन्च हुई है तब से शान का प्रतीत मानी जाती है. 

Let’s get started!

आकर्षक डिजाइन और ताकतवर इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पसंद के मुख्य कारण है. 

अटूट प्रेम को देखते हुए निर्माता कंपनी ने 6 अलग अलग संस्करण बनाए है. 

प्रशंशको की मांग को मध्यनजर रखते हुए निर्माता ने 15 अलग अलग रंगो के साथ लॉन्च किया है. 

शक्ति प्रदान करने के लिए इस गाड़ी में तकरीबन 350 सीसी का शक्तिशाली इंजन फिट किया गया है. 

सस्पेंशन के तौर पर सामने टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे एडजस्ट होने योग्य शोक अब्जॉर्बर संलग्न है. 

जो भी खरीददार इसे नगद राशि में खरीदने में असमर्थ है, वह उक्त वाहन को ईएमआई (EMI) प्लान के जरिए खरीद सकते है. 

वाहन को तकरीबन 6900 रूपए प्रतिमाह की किस्तों के साथ घर ला सकते है. 3 साल की अवधि तक प्रतिमाह तकरीबन 6900 रुपए ईएमआई (EMI) के तौर पर देने है. 

राजधानी दिल्ली में मॉडल की ऑन रोड कीमत तकरीबन 220000 रुपए है.