Renault Duster 

अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता कम्पनी रेनॉल्ट अपने उन्नत तकनीकी वाहनों के कारण काफी पसंद की जाती है. 

ऐसे ही उन्नत वाहनों में नई Renault Duster 2024 का भी नाम आता है. रिनॉल्ट की नई एसयूवी सेगमेंट वाली डस्टर गाड़ी का लॉन्च से बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Renault Duster 2024

Renault Duster 2024 

बेहतरीन विशेषताओं और खूबियों के कारण इस वाहन ने हुंडई और किया जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों की मुश्किल बढ़ा दी है. 

नई रेनॉल्ट डस्टर 

कंपनी ने नई डस्टर एसयूवी में अनेक फीचर संलग्न किए है. शानदार फीचर और खूबियों की बदौलत यह गाड़ी बहुत सारी गाड़ियों से मुकाबला कर रही है.

फीचर 

डबल टोने मौसम कंट्रोल तकनीक, एडजस्ट होने वाली सीट और काबू करने के लिए क्रूज सुविधा मिलेगी. 

अन्य डिजिटल फीचर

– डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. – बड़ा टच डिस्पले. – एंड्रॉयड ऑटो. – एप्पल कार प्ले. – बिना तार वाला चार्जर. – सी प्रकार का पोर्ट.

Renault Duster 2024 का डिजाइन

सामने की ओर नया बंपर डिजाइन युक्त उत्तम ग्रिल देखने को मिलेगी. रोशनी और जगमगाहट के लिए एलईडी तकनीक वाले इंडिकेटर और हैडलाइटिंग देखी जाएगी. 

Renault Duster ताकतवर इंजन

रेनॉल्ट डस्टर में 120 बीएचपी युक्त 1 दशलमव 2 लीटर का इंजन लगाया गया है. इसके अतिरिक्त हाइब्रिड तकनीक युक्त 1 दशलमव शून्य दो लीटर पर आधारित पेट्रोल इंजन के आने की खबर है 

Renault Duster की कीमत

अटकलों के आधार पर बताएं तो उक्त गाड़ी की कीमत 10-15 लाख भारतीय रुपए आंकी जा रही है. 

Renault Duster 2024 लॉन्च दिनांक

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उक्त वाहन 29 नवंबर 2023 को प्रदर्शित किया है. अटकलों के अनुसार उक्त वाहन 2024 के बाद भारत में लॉन्च होगा.

Toyota Urban Cruise Electric SUV लॉन्च: लाजवाब रेंज और धांसू फीचर, कीमत

Hyundai Santa Fe लॉन्च से खतरे में टोयोटा, फीचर और कीमत ने किया दीवाना