Redmi Note 13 Pro 5G फोन काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
स्पेसिफिकेशन, कैमरा और प्रोसेसर की बदौलत 13 प्रो बहुत पसंद किया जाने वाला है.
स्नैपड्रेगन 7 GEN S2 जैसे ताकतवर प्रोसेसर और अनेक विशेषताएं देखने को मिलती है.
6.67 inch स्क्रीन में उच्च श्रेणी की रिफ्रेश रेट मिलेगी, जो की 120 हर्टज की होने वाली है.
सामने कम बेजल का डिजाइन और पंच होल कट वाला कैमरा कैमरा फ होगा.
इसी मोबाईल में ओलेड तकनीक वाली 6 दशमलव 67 इंच की बड़ी स्क्रीन भी फिट है.
कैमरा 200-8-2 MP बनाया गया है. सामने की ओर एक 16 MP का दमदार कैमरा फिट है
Learn more
4100 mAh की एक बैटरी, 67 वाट चार्जर 44 मिनट के समय में मोबाईल को फुल चार्ज कर देगा.
अटकलों के अनुसार इस फोन की कीमत तकरीबन 18 हजार भारतीय रुपए होने वाली है.
आने वाली तारीख 30 नवंबर 2023 को इसका अनावरण होना है.