Realme GT5 Pro के लॉन्च से निर्माता ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है. 

सामान्य कीमत में अतिरिक्त फीचर और कैमरा इसकी शान बढ़ा रहे है. 

उक्त उत्पाद में गेमिंग पर जोर दिया गया. इसी वजह से इसमें ताकतवर प्रोसेसर मिल जाता है. 

इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 (Snapdragon 8 Gen 3) चिप है.

– एंड्रॉयड 14. – रियलमी यूजर इंटरफेस. – ऑक्टा कोर सीपीयू.

– फ्लैश फास्ट चार्ज तकनीक. – 5400 एमएएच (mAh) बैटरी. – 5 जी बैंड सपोर्ट.

– ओलेड डिस्प्ले. – 240 हर्ट्ज की टच सैंपल रेट. – लॉक हेतु फिंगरप्रिंट सेंसर.

3 केमरे क्रमशः 50-50-8 मेगा पिक्सल लेंस होंगे. सामने 32 मेगापिक्सल कैमरा फिट है.

अटकले है रियलमी जीटी5 प्रो को 59990 की बेस कीमत में उतारा जाएगा.

7 तारिक को चीन में लॉन्च कर दिया गया. कुछ समय में भारत उतारे जाने की खबर है.