वनप्लस के स्मार्टफोन को पसन्द करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी. OnePlus 12 जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है. 

कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च कर चुकी है. अब भारत में इस फोन को लाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.

6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन साइज 1440×3168 और स्क्रीन डेंसिटी (510 PPI) में है। इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल रहा है। 

OnePlus 12 Display

ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 64 MP का टेलिफोटो कैमरा, 3x जूम के साथ शामिल है। 

OnePlus 12 Camera

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर यूज हुआ है। जो की बहुत ही लेटेस्ट और मजबूत प्रोसेसर है। 

OnePlus 12 Processor

OnePlus 12 में 5400 mAh का बड़ा बैटरी देखने को मिल जाएगा। और 100W का Super VOOC Charging सपोर्ट भी दिया गया है।

OnePlus 12 Battery & Charger

साथ में 50W का वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है। फोन को 0% से लेकर 100% तक फुल चार्ज होने में लगभग 26 मिनट तक का समय लगता है। 

चार्जर 

स्क्रीन के सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी शामिल है। Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी दिया गया है। 

स्क्रीन 

फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के मुताबिक ये फोन 24 जनवरी 2024 को भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकता है। 

OnePlus 12 Release Date in India

चीन में इस फोन का कीमत लगभग 4,299 CN¥ है। जिसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग 50,600 रुपए के आसपास होता है। 

OnePlus 12 Price in India

Samsung Galaxy S24 Ultra: लॉन्च कीमत से खौफ में कंपनियां, फीचर और कैमरा

लॉन्च Tecno Spark Go 2024 तूफानी फीचर और भौकाल कैमरा फोन, सबका खेल खत्म