नुबिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने यूजर्स के लिए पेश कर चुका है। एक और तगड़ा स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra
फोन में आपको 6.8 इंच का बड़े साइज में AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। स्क्रीन का पिक्सल साइज 1116×2480 और पिक्सल डेंसिटी (400 PPI) का है।
इसके अलावा 1500 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस भी दिया गया है। और 120 Hz का रिफ्रेश रेट, Bezel-less भी शामिल है।
फोन में 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 64 MP का Periscope Camera 3.3x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है।
आप 8K @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए सामने की ओर 12 MP का वाइड एंगल कैमरा सपोर्ट भी मिल रहा है। सेल्फी कैमरे से Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
Nubia के इस नए स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra में कंपनी ने काफी धांसू प्रोसेसर यूज किया है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
इस फोन में 6000 mAh का बड़ा बैटरी दिया गया है। और चार्जिंग के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C के साथ मिल रहा है।
कुछ फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों के अनुसार कंपनी इस फोन को आने वाले साल 2024 में ग्लोबल मार्केट पर लॉन्च कर सकता है।