Maruti Suzuki Brezza कीमत में हुई भारी गिरावट, फीचर और माइलेज की जानकारी.
निर्माता ने इसकी कीमतों में भारी कटौती की है जिस कारण इससे जुड़ी बहुत खबरे प्रसारित हो रही है.
कंपनी ने इसमें एक से बढ़कर एक फीचर दिए है जिनकी बदौलत लोगो द्वारा इसे बहुत सराहा गया है.
MARUTI SUZUKI Brezza गाड़ी के अंदर की ओर 9 इंच वाली इंफोटेनमेंट प्रणाली जोड़ी गई है.
मुख्य फीचर जैसे की वायरलेस चार्जिंग और आधुनिक स्टीयरिंग भी लगाई गई है.
ऊपर की ओर सिनरूफ और हेड अप डिस्प्ले जैसी सुविधा को भी संलग्न किया गया है.
साथ ही उक्त वाहन में काफी जगह दी गई है जिसमे तकरीबन 330 लीटर भी शामिल है.
1462 CC पेट्रोल संचालित इंजन, जिससे क्रमशः 101-136 पीएस पर एनएम का टॉर्क उत्पन्न है.
यह गाड़ी हमे 8 से लेकर 14 लाख तक को एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो सकती