Maruti Jimny पर 2 लाख रुपए की बंपर छूट, Thar को कड़ी टक्कर.
मारुति ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी मारुति सुजुकी जिम्नी को अनावरण किया था।
मारुति सुजुकी जिम्नी मारुति की तरफ से आने वाली एक सस्ती और बेहतरीन ऑफरोडर गाड़ी है।
Maruti Jimny
Jimny की कीमत भारतीय बाजार में 12.174 लख रुपए से शुरू होकर 15.025 लख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है।
मारुति सुजुकी जिम्नी डीलरशिप पर इसके Zeta वेरिएंट पर 1.50,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। बोनस और लॉयल्टी बोनस के रूप में 50,000 का अतिरिक्त ऑफर भी है।
Maruti Jimny Discount
दो डुएल टोन और पांच मोनोटोन रंग विकल्प के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें Kinetic Yellow के साथ Bluish Black Roof, Sizzling Red के साथ Bluish Black Roof हैं।
इसके अलावा Sizzling Red, Granite Grey, Nexa Blue, Bluish Black और pearl Arctic White शामिल हैं। jimny में 208 लीटर का बूट स्पेस और 210 म का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है।
अन्य सुविधाओं में इसे बेहतरीन क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम और लेदर सीट मिलता है।
पावर देने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाता है जो की 105 बीएचपी और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।