महिंद्रा अपने शानदार उत्पादों के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध है. 

वर्तमान में Mahindra XUV 200 कार का लॉन्च बहुत चर्चा का विषय बना हुआ है. 

मांग को देखते हुए महिंद्रा एक्सयूवी 200 का लॉन्च सामने आया है. 

खूबियों से लैस गाड़ी कम कीमत, शानदार फीचर और बेहतरीन डिजाइन के साथ  है. 

– मनोरंजन के लिए टच डिस्प्ले. – आधुनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. – पावर विंडो.

– पार्किंग के लिए सेंसर. – लगभग 330 लीटर की जगह. – 2600 MM ग्राउंड क्लियरेंस.

शक्ति प्रदान करने के लिए 1.2 Petrol और 1.5 लीटर Diesel इंजन होने वाले है.  

अटकलों के अनुसार माइलेज लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. 

नई SUV कार को 10 से 15 लाख भारतीय रूपयो में बेचा जा सकता है. 

अटकलों के मुताबिक यह गाड़ी अगले वर्ष 2024 में लॉन्च होने वाली है.