Yellow Star
Yellow Star

Mahindra Thar 5 Door

MAHINDRA THAR 5 DOOR फीचर्स और कीमत से टूटे BOOKING रिकॉर्ड 

Yellow Star
Yellow Star

Mahindra Thar 5 Door

शानदार तकनीक और उत्कृष्ट उत्पादों के लॉन्च से महिंद्रा कंपनी ने लोगो के दिलो में जगह बनाई है. अनेक उत्पादों में से Mahindra Thar 2024 भी है.

Yellow Star
Yellow Star

जिस वर्ष से महिंद्रा थार को निर्माता ने बाजार में उतारा है, उसी वर्ष से उसे बेहद पसंद किया जा रहा है. 

लोगो बीच प्रेम और पागलपन को देखते हुए निर्माता ने इसके नए संस्करण को बाजार में उतारने के मन बनाया है. 

Yellow Star
Yellow Star

खूबसूरत महिंद्रा थार 2024 फीचर

निर्माता द्वारा महिंद्रा थार 2024 में अनेक फीचर्स को जोड़ा गया है. जनता में बढ़ती पसंद और उत्सुकता को देखते हुए कंपनी ने इस गाड़ी में काफी शानदार फीचर्स और सुविधाएं लगाई है. 

Yellow Star
Yellow Star

काबू करने हेतु क्रूज सुविधा, स्टीयरिंग में व्हील कंट्रोल, एडजस्ट होने वाली चालक सीट और एनालॉग मीटर जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है. 

इसके अतिरिक्त मनोरंजन के लिए तकरीबन सात इंच की बड़ी टच डिस्प्ले और फोन की एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले जैसी सुविधाएं भी शामिल है. अन्य बाते जैसे एलईडी लैंप और एलईडी से बनी डीआरएल शानदार रूप देती है. 

नई Mahindra Thar 2024 बुकिंग

वर्तमान में उपलब्ध Mahindra Thar वेरिएंट की पहले से ही वेटिंग चल रही है. अत्यधिक मांग के चलते इस वाहन की डिलीवरी के अनेक संस्करणों में तकरीबन 12 से 70 सप्ताहों का वेटिंग समय देखने को मिल रहा है. 

Yellow Star
Yellow Star

सुंदर Mahindra Thar 2024 प्रकार और रंग

भारतीय बजार में 6 रंगो में पेश किया जा रहा है. खरीददार इनमे से पसंद के रंग को चुन सकते है. प्रकारों की बात करे तो इसमें 2 वेरिएंट देखने को मिल जाते है, जो क्रमशः ए एक्स ओ और एलएक्स के नाम से जाने जाते है. 

Yellow Star

Mahindra Thar 2024 शक्तिशाली 2 Varient इंजन

2 प्रकारों में 6 स्पीड ऑटोमिटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. पहले में 152 BHP और 320 NM युक्त 2 लीटर का पेट्रोल से चलने वाला टर्बो इंजन फिट किया गया है. दूसरे वेरिएंट मे 120 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क युक्त 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है.

चर्चित महिंद्रा थार 2024 की कीमत

भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपयों से लेकर 17 लाख आंकी जाती है. हाल ही उक्त वाहन की कीमतों में तकरीबन 40 हजार रूपए का उछाल देखा गया है.