नई Mahindra Scorpio N Pickup Truck
हाल ही में अफ्रीकी देश दक्षिण अफ्रीका के एक प्रोग्राम में इस महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक की झलक दिखाई गई थी.
एडजस्ट होने वाली चालक सीट, मनोरंजन हेतु तकरीबन 8 इंच के माप वाली बड़ी टच डिस्प्ले और एक उत्तम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि
सूचनाओं के अनुसार अतिरिक्त आधुनिक फीचर्स जैसे नवीन कनेक्ट कार तकनीक, आवाज़ से खुलने वाली सनरूफ और गाने सुनने के लिए सिस्टम आदि है.
इसमें 2.2 लीटर का उत्तम इंजन फिट किया जाएगा. ताकत की बात करे तो यह गाड़ी तकरीबन 170 बीएचपी और लगभग 399 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाली है.
अटकलों के मुताबिक शुरुआती कीमत तकरीबन 2500000 भारतीय रुपए हो सकती है. हालांकि निर्माता ने कीमत से जुड़ी कैसी भी प्रकार की खबर प्रसारित नही की है.
फिलहाल इस गाड़ी का पूर्ण रूप से उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. अतः यह वाहन 2026 तक बाजार में आने की तैयार होगी.