Mahindra Scorpio N Pickup Truck लुक और फीचर्स देख मुश्किल में Toyota

महिंद्रा ने अपनी शानदार एसयूवी सेगमेंट वाली गाड़ियों के चलते काफी नाम कमाया है. 

इसी पहचान को बरकरार रखते हुए इस कंपनी ने नई Mahindra Scorpio N Pickup Truck को लॉन्च करने का मन बनाया है. 

नई Mahindra Scorpio N Pickup Truck

Mahindra Scorpio N Pickup Truck 

हाल ही में अफ्रीकी देश दक्षिण अफ्रीका के एक प्रोग्राम में इस महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक की झलक दिखाई गई थी. 

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक 

एडजस्ट होने वाली चालक सीट, मनोरंजन हेतु तकरीबन 8 इंच के माप वाली बड़ी टच डिस्प्ले और एक उत्तम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि 

उत्तम फीचर्स युक्त Mahindra Scorpio N Pickup Truck

सूचनाओं के अनुसार अतिरिक्त आधुनिक फीचर्स जैसे नवीन कनेक्ट कार तकनीक, आवाज़ से खुलने वाली सनरूफ और गाने सुनने के लिए सिस्टम आदि है. 

इसमें 2.2 लीटर का उत्तम इंजन फिट किया जाएगा. ताकत की बात करे तो यह गाड़ी तकरीबन 170 बीएचपी और लगभग 399 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाली है. 

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक ताकतवर इंजन

अटकलों के मुताबिक शुरुआती कीमत तकरीबन 2500000 भारतीय रुपए हो सकती है. हालांकि निर्माता ने कीमत से जुड़ी कैसी भी प्रकार की खबर प्रसारित नही की है. 

Mahindra Scorpio N Pickup Truck कीमत

लॉन्च दिनांक

फिलहाल इस गाड़ी का पूर्ण रूप से उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. अतः यह वाहन 2026 तक बाजार में आने की तैयार होगी. 

धांसू Skoda Kushaq Elegance Edition ने मचाया भौकाल, कीमत और फीचर

नई Kia Sonet Facelift लॉन्च से कंपनियां मुश्किल में, कीमत और फीचर