Lava Storm 5G

Lava अपने नए स्मार्टफोन Lava Storm 5G को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है।  

फोन में 6.78 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्पले स्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। और पंच होल डिस्पले स्क्रीन का सुविधा भी मिल रहा है। 

Lava Storm 5G Display

Lava Storm 5G Camera

50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके इस फोन में एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मिल रहा है। 

Lava Storm 5G Camera

आपको 16MP का वाइड एंगल कैमरा सपोर्ट के साथ स्क्रीन फ्लैशलाइट भी मिल जायेगा। सेल्फी कैमरे की मदद से एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। 

Lava Storm 5G Processor

इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर मिल रहा है। जो की एक लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर है। और ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। 

Lava Storm 5G Battery & Charger

फोन में 5000 mAh का बड़ा बैटरी मिल रहा है। और चार्जिंग के लिए। 33W का चार्जर USB Type-C के साथ मौजूद है। 

Lava Storm 5G Launch Date

Lava स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के X हैंडल Lava Mobiles पर एक टीचर पोस्ट हुआ है। और ये लिखा है की ये फोन आज 21 दिसंबर 2023 को 12:00 लॉन्च हो जायेगा। 

Lava Storm 5G Price in India

Lava का ये नया स्मार्टफोन Lava Storm 5G बहुत ही कम बजट में मिलने वाला है। 

Lava Storm 5G Price in India

28 दिसंबर को अमेजॉन पर इस फोन को आप 11,999 रुपए में खरीद पाएंगे। 

Redmi Note 13 Pro Plus धांसू कैमरा फीचर और कीमत, लॉन्च से मुश्किल में सैमसंग

OPPO A59 5G फोन लॉन्च से मुस्किल में सैमसंग, धांसू कैमरा फीचर और गजब कीमत