Kia Sonet Facelift गाड़ी ने लोगो को बहुत प्रभावित किया है. 

खूबसूरत डिजाइन युक्त किआ सोनेट फेसलिफ्ट कार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. 

कार आधुनिक सुविधा और तकनीकों से बाजार में अन्य गाड़ियों को टक्कर देने वाली है. 

 सनरूफ, मौसम नियंत्रण, हवा शुद्ध करने वाले फीचर संलग्न होने वाले है. 

तकनीक जैसे एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और बिना तार की चार्जिंग.

एलईडी और डीआरएल लाइट की जगमगाहट के साथ बॉडी को नई फिनिश दी जाने वाली है. 

सामने की ओर डैशबोर्ड तथा स्टीयरिंग व्हील को डिजिटल तकनीकों लैस किया जाएगा. 

वाहन 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश होने वाला है. तीनों ही इंजन 1-1.2-1.5 लीटर होंगे. 

गाड़ी को लगभग 800000-1500000 भारतीय रूपयो तक खरीदा जा सकेगा. 

गाड़ी को इसी साल 2023 के दिसंबर महीने की 14 तारीख पर लॉन्च किया जाएगा.