ताकतवर प्रोसेसर वाला  कम कीमत IQOO 12 5G  फोन लॉन्च

नए IQOO 12 5G फोन की काफी चर्चा हो रही है 

IQOO 12 5G में 3 50-50-64 MP उत्तम कैमरा सेटअप जोड़ा गया है 

IQOO 12 5G में 5G तकनीक देखने को मिल जाती है.

IQOO 12 5G में 120 WT फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलती है. 

5 हजार mAh क्षमता वाली बैटरी दिन भर के कार्य करने में परिपूर्ण है.  

आइक्यू 12 को 6.78 इंच की बड़ी एमोलेड तकनीक डिसप्ले  मिलेगी.   

निर्माता ने उक्त मोबाइल में 144 हर्टज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन लगाई है. 

IQOO 12 5G में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा. 

फोन 12 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाएगा.