Infinix Note 40 5G चीता प्रोसेसर के साथ 108MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग का बाहुबली फोन कीमत.

Infinix Note 40 5G Launch Date in India और Specification के बारे में सारी जानकारी साझा करेंगे. 

फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा.

6.82 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080x2400px रेजोल्यूशन और 386ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है.

फ़ोन में 5100mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा. 

Infinix Note 40 5G के रियर में 108 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.

फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है. 

इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा.

यह फ़ोन तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹23,990 से शुरू हो जाएगी. 

टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में 29 मार्च 2024 को लांच होगा.