हुंडई मोटर्स बेमिसाल तकनीक युक्त उत्पादों के कारण काफी प्रचलित है.
उत्पाद Hyundai Creta Facelift 2024 ने कार बाजार में हलचल तेज कर दी है.
नई हुंडई क्रेटा ढेर सारे फीचर, कम कीमत और दमदार इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है.
निर्माता ने मांग को मध्यनजर रखते हुए मनोरंजन और आराम से भरपूर फीचर लगाएं है
बड़ी डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट प्राणली, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार्पले.
एलॉय व्हील, नजर रखने वाला कैमरा, वेंटिलेशन सीटें, यूएसबी और Wireless चार्ज सुविधा.
इंटीरियर में केबिन को एक नया थीम मिलने वाला है, जो की काले रंग पर आधारित होगा.
Learn more
1.5 लीटर क्षमता के 3 इंजन विकल्प. 7 स्पीड DCT और IMT तकनीक फिट की जाएगी.
अटकलों के अनुसार कीमत लगभग 11-12 लाख से शुरू होकर 17-18 पहुंच सकती है.
खबरों के मुताबिक आने वाले साल 2024 में बिक्री के लिए पेश किया जा सकता है.