Honda SP 160 नए मॉडल ने किया कमाल, कीमत तथा Apache जैसे फीचर और लुक.

यदि आप भी एक बेहतरी और दमदार वाहन की तलाश में है तो आप सही स्थान पर आए है.

हम आपको होंडा के शानदार बाइक मॉडल के बारे में बताने वाले है जो की Honda SP 160 (होंडा एसपी 160) है.

Honda SP 160 साधारण सेगमेंट की बाइक होने के बाद भी इसमें टीवीएस अपाचे जैसे फीचर लगे है.

फीचर जैसे की स्पीड मीटर, ओडोमीटर तथा सवारी के लिए फुट्रेस्ट भी दिया गया है.

रेसिंग के शौकीन लोग इसका चयन कर सकते है, क्योंकि इसमें तकरीबन 160 तक की स्पीड बताई गई है.

162.71 CC का इंजन है, ताकत के साथ इसमें आधुनिक तकनीकों को भी जोड़ा गया है.

एक समाचार वेबसाइट के अनुसार उक्त वाहन में 55-60 किलोमीटर तक का माइलेज मिल सकता है.

किंग हेतु इसमें आगे की ओर डिस्क तथा पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक प्राणली जोड़ी गई है.

क्त वाहन आपको 1 लाख 40 हजार तक की ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध हो सकता है.