हाल ही में Honda CB1000 Hornet बाईक बहुत सुर्खियां बटोर रही है.
होंडा सीबी1000 फीचर, माइलेज, कीमत और लॉन्च को लेकर काफी उत्साह है.
खूबसूरती के मामले में इस गाड़ी का कोई जवाब नहीं है. अनेक फीचर मुख्य विशेषता है.
फोन, ईमेल और मेसेज अलर्ट सुविधा, स्पीड दूरी मापने के लिए ट्रिप और टेकोमीटर होंगे.
सामने मनोरंजन के लिए पांच इंच स्क्रीन तथा फोन और बाईक से जुड़ने वाली तकनीके होंगी.
डिजाइन के तौर पर नए हैडलैंप मिलेंगे जो प्रोजेक्टर तकनीक पर आधारित होंगे.
बाईक 3 रंग थीम में पेश होने वाली है. थीम लाल, ग्रे और सफेद रंग पर आधारित होगी.
Learn more
नई इंजन 999 सीसी का होगा जिसमे लगभग 146 बीएचपी की ताकत और 99 एनएम टॉर्क है.
खबरों के अनुसार कीमत 15 से 16 लाख भारतीय रूपय तक होने वाली है.
खबरों के मुताबिक उक्त बाईक को वर्ष 2024 में बिक्री के लिए उतारा जाएगा.