शानदार और बेहतरीन वाहनों के निर्माण से Hero Motocorp ने विश्वभर में ख्याति पाई है. 

हाल ही में इसके नए उत्पाद Hero Karizma ZMR के लांच ने तो हदे पार कर दी है. 

नई ZMR को हाल ही में लॉन्च हुई  XMR जैसा आकर्षक रूप मिलने की अटकलें है.

रचियता द्वारा Hero Karizma ZMR को अनेक फीचर और तकनीकों से नवाजा गया है. 

– फोन चार्ज सुविधा. – गति मापक यंत्र. – ओडो मीटर यंत्र.

– एंटी लोक ब्रेकिंग प्रणाली. – आधुनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. – नवनिर्मित एलईडी प्रोजेक्टर.

सस्पेंशन के तौर पर टेलिस्कोप फोर्क मोनोशॉक तकनीके मिलने वाली है. 

4 स्ट्रोक 1 सिलिंडर 210 CC इंजन मिलेगा, जो की कूलिंग तकनीकी पर आधारित होगा. 

विशेषज्ञों के अनुसार कीमत तकरीबन 180000-200000 तक होने वाली है. 

अटकलों के अनुसार मोटरसाइकिल 2024-2025 के मध्य में लॉन्च होने जा रही है.