भारतीय वाहन निर्माता बजाज दमदार और आधुनिक वाहनों के कारण बहुत प्रसिद्ध है.
इसके एक शानदार उत्पाद पल्सर को लोगो द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता है.
निर्माता ने और भी अधिक प्रभावी Pulsar RS 400 मॉडल लॉन्च की घोषणा कर दी है.
यह स्पोर्ट बाईक दमदार इंजन, आधुनिक फीचर और खूबसूरत डिजाइन से लैस होगी.
ढांचे को नए स्टाईल में संवारा गया है. आकर्षक विंग्स रौद्र रूप प्रदान कर रहे है.
4 रंग विकल्प मिलने वाले है, चारो रंग क्रमशः पीला, लाल, काला और सफेद होंगे.
इसमें आने वाले फीचर आधुनिक और उत्तम प्रणाली युक्त होंगे.
Learn more
373 CC BS6 तकनीक इंजन स्पोर्ट बाईक के मानकों पर खरा उतरता है.
अटकलों के अनुसार Pulsar RS 400
की कीमत
200000 से 210000 तक होगी.
एक खबर के अनुसार बाईक आने वाले साल 2024 के मार्च माह में लॉन्च कर दी जाएगी.