स्पोर्ट बाईक के दीवानों के लिए खुशियों भरी खबर सामने आई है. 

पियाजियो (Piaggio) द्वारा निर्मित Aprilia RS 457 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. 

आपको बताते चले कि यह बाइक इटली देश में डिजाइन और विकसित करी गई है.

बेहतरीन फीचर और दमदार इंजन के साथ यह एक तेज रफ्तार वाली स्पोर्ट बाइक है. 

सुविधाएं और विशेषताएं – 6 स्पीड ट्रांसमिशन. – लिक्विड कूल पद्धति.

– Dual Channel ABS प्रणाली. – टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर. – ट्रेक्शन कंट्रोल प्रणाली.

कंपनी ने इसमें आगे और पीछे 2 प्रकार के सस्पेंशन संलग्न किए है.

रंग की बात करे तो यह उत्पाद काले ओर लाल रंग में उपलब्ध है.

अप्रीलिया आरएस को ताकत देने के लिए 2 सिलिंडर 457 CC ताकतवर इंजन लगाया गया है.

यह तकरीबन 4 लाख 10 की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है.