वीवो कंपनी ने लगातार शानदार फोन लॉन्च करके भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बना ली है. कुछ समय पहले लॉन्च हुए Vivo Y100A 5G फोन आजकल चर्चा का कारण बना हुआ है. यह मोबाईल आधुनिक कैमरा, शानदार फीचर और बहुत सारी स्पेसिफिकेशन के साथ आता है. वर्तमान में वीवो वाई100ए की कीमत के ऊपर भारी डिस्काउंट (छूट) देखने को मिल रही है.
Vivo Y100A 5G के फीचर
मॉडल | वाई100ए |
कंपनी | वीवो |
रैम | 8 जीबी |
स्टोरेज | 128 जीबी |
प्रोसेसर | मेडियाटेक डाइमेंसिटी 900 |
वीवो वाई100ए फोन बहुत सारी खूबियों और विशेषताओं के साथ आता है. ऐसी अनेक खूबियों और फीचर के कारण लोगो द्वारा इसे बहुत सराहा गया है. उक्त मोबाइल की बनावट डिजाइन, बैटरी, कैमरा और चार्जर आधुनिक तकनीक के ऊपर बनाए गए है. उक्त मोबाईल में बहुत ही उत्तम कोटि की स्क्रीन और प्रोसेसर फिट है, जिनकी बदौलत आप बड़े बड़े काम आसानी से करने में सक्षम होंगे.
अन्य मुख्य फीचर
- सोने जैसा कलर थीम.
- 5 जी तकनीक.
- फंटच ऑपरेटिंग सिस्टम.
- एंड्रॉयड प्लेटफार्म.
Vivo Y100A 5G कैमरा
शानदार वीवो वाई100ए में एक अच्छा कैमरा मिल जाता है. कैमरा बेहतरीन तस्वीरे लेने और वीडियो बनाने में salsham है. उक्त मोबाईल में पीछे की तरफ 3 कैमरे मिलने फिट है. पीछे प्राथमिक कैमरे के साथ 2 और सेंसर है, जो की 64-2-2 मेगा पिक्सल के है. खुद की तस्वीरें लेने और वीडियो कॉल करने हेतु सामने 16.00 मेगा पिक्सल युक्त सेंसर मिलेगा.
Vivo Y100A 5G की बैटरी और चार्जर
दमदार वीवो वाई100ए मोबाईल में उत्तम तकनीक पर आधारित बैटरी को पैक किया गया है. बैटरी तकरीबन 4 हजार 500 एमएएच की है, जो की तेज गति के चार्जर से 60 मिनट में चार्ज हो जाती है. बैटरी की इन सभी खूबियों के साथ आप अपनी दिलचर्या के काम आसानी से पूरे कर पाएंगे.
Vivo Y100A 5G डिस्काउंट ऑफर
लॉन्च होने से लेकर अभी तक इस फोन को काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों के बीच उक्त मोबाईल को लेकर काफी प्रेम देखने को मिला है. वर्तमान में एमेजॉन नामक ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर इसको 2 हजार भारतीय रूपयो की भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है. तकरीबन 2 हजार की सीधी छूट के साथ एमेजॉन द्वारा और भी ज्यादा छूट दी जा रही है. इस ऑफर में आप पुराने उत्पाद के बदले नया फोन भी ले सकते है, जिसके लिए आपको कुछ शर्तो का पालन करना होगा.
Vivo Y100A 5G कीमत
अनेक विशेषताओं और खूबियों से लैस वीवो वाई100ए फोन की कीमत काफी उचित है. लॉन्च के वक्त इसे तकरीबन 24 हजार रुपयों में बेचा गया था. फिलहाल बाहरी छूट और डिस्काउंट ऑफर के कारण यह 20 हजार से भी नीचे की कीमत में मिल रहा है.
निष्कर्ष
वीवो वाई100ए (Vivo Y100A 5G) फोन खूबसूरत डिजाइन, कैमरा और कम कीमत में आने वाला एक अच्छा उत्पाद है. आप उक्त मोबाईल को ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर कम कीमत के साथ खरीद सकते है. आशा करते है आपको हमारे द्वारा तैयार किया गया यह लेख पसंद आया होगा.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
वीवो के उत्पाद को लेकर अक्सर कई प्रश्न पूछे जाते है.
प्रश्न 1: वीवो वाई100ए कीमत किया है?
उत्तर: प्रचलित मोबाइल को उचित कीमत पर बेचा जा रहा है. खरीदार इसको 20,000 भारतीय रूपयो के अंदर खरीद सकते है. यदि खरीददार पुराने फोन के बदले बदले में नया लेना चाहते है, तो और भी कम कीमत में लिया जा सकता है.
प्रश्न 2: वीवो वाई100ए में कैमरा कितने मेगा पिक्सल का है?
उत्तर: उक्त मोबाईल में पीछे की ओर 3 कैमरे और सामने की ओर एक 16.00 मेगा पिक्सल का कैमरा फिट है. पीछे के कैमरे क्रमशः 64-2-2 मेगा पिक्सल के है.
यह भी पढ़े: