फोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अनेक शानदार मोबाईल को बाजार में उतार रखा है. यह कंपनी प्रति वर्ष नए फोन लॉन्च करती रहती है. हाल ही चीन में लॉन्च हुआ Vivo X100 Pro Plus बाजार में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका शानदार कैमरा और उत्तम विशेषताओ ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया है. निर्माता इसे भारत जैसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करने जा रही है. आइए उक्त उत्पाद की लॉन्च दिनांक और विशेषताओं के बारे में जाने.
Vivo X100 Pro Plus फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मॉडल | वीवो एक्स100 प्रो प्लस |
निर्माता | वीवो |
रैम | 12 जीबी |
मैमोरी | 512 जीबी |
वॉटरप्रूफ | आईपी 68 |
नया Vivo X100 Pro Plus अनेक नई खूबियों के साथ पेश हुआ. नए फोन में अनेक उच्च श्रेणी की खूबियां और तकनीके शामिल की गई है. इनके बलबूते पर बाजार में मौजूद अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री में फर्क देखा जा सकता है.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें स्नैपड्रेगन कंपनी का 8 जनरेशन वाला 3 संस्करण फिट किया गया है, इस दमदार प्रोसेसर को देखते हुए हम इसकी काबिलियत का अंदाजा लगा सकते है. एंड्रॉयड प्लेटफार्म पर आधारित उक्त फोन में फंटच यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा, जो की एक साफ सुथरा ओस एस है. इसके अलावा ऑक्टा कोर सीपीयू के साथ 6.81 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 750 एड्रिनो का ग्राफिक कार्ड भी इसमें मौजूद है.
Vivo X100 Pro Plus लॉन्च दिनांक
वीवो एक्स100 प्रो प्लस फोन वीवो कंपनी के फ्लैगशिप फोनो में शुमार होता है. गत तेरह नवंबर को इसे चाइना में लॉन्च किया है. बेहतरीन फीचर और विशेषताओं के कारण भारतीय फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अटकले लगाई जा रही है की कैमरे के मामले यह स्मार्टफोन बड़ी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाला है. आपको बताते चले कि फिलहाल भारत में इसका लॉन्च होना बाकी है. अटकलों और समाचार खबरों ले मुताबिक इसे अगले साल 2024 के फरवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
वीवो एक्स100 प्रो प्लस फास्ट चार्जर और बैटरी
सुपर फोन को शक्ति प्रदान करने के लिए एक बड़ी बैटरी को संलग्न किया गया है. आपको बताते चले कि इस Vivo X100 Pro Plus स्मार्टफोन में 5100 एमएएच की बैटरी दी जाने वाली है, इतनी बड़ी बैटरी से एक हाथ रोजमर्रा के काम आसानी से अंजाम दे सकते है. इसकी अतिरिक्त इसमें तेजी से चार्ज होने वाला सो वॉट की चार्जिंग सुविधा में मिलेगी, जिससे कुछ मिनटों में फोन चार्ज हो जायेगा.
Vivo X100 Pro Plus की कीमत
उत्तम फीचर और सुविधाओ से लैस वीवो एक्स100 प्रो प्लस को काफी ज्यादा पसंद किए जाने की उम्मीद है. चीन में लॉन्च कीमत के आधार पर भारत में होने वाली कीमत का आंकलन किया जा सकता है. एक खबर के मुताबिक भारत में उक्त मोबाईल की कीमत तकरीबन 60 हजार भारतीय रूपया तक पहुंचने वाली है. साथ आने वाले फीचर्स, डिजाइन और विशेषताओं को देखे तो यह कीमत सही लगती है.
Vivo X100 Pro Plus चमचमाती डिसप्ले
नए वीवो स्मार्टफोन में शानदार रिफ्रेश रेट के साथ उच्च कोटी की डिस्प्ले लगाई गई है. डिस्प्ले की बात करे तो इसमें एक सो बीस रिफ्रेश रेट वाली ओलेड डिस्प्ले फिट है. खबरों के मुताबिक इसमें 6.81 इंच माप की बड़ी डिस्पले है. इसके अतिरिक्त पिक्सल डेंसिटी भी बहुत अच्छा देखने को मिल जाता है, जो की 437 पिक्सल डेंसिटी व बड़े रेजोल्यूशन के साथ आती है. सामने की ओर कैमरे को पंच होल डिजाइन के साथ फिट किया गया है.
Vivo X100 Pro Plus शानदार कैमरा
निर्माता कंपनी वीवो ने आजकल के ट्रेंड और लोगो की पसंद को मध्यजनर रखते हुए इसमें उत्तम कैमरा भी लगाया है. तकनीकी पर जोर देते हुए कंपनी ने ऑटो फोकस जूम और सॉफ्टवेयर संचालित डिजिटल जूम तकनीक लगाई है. बेहतरीन और उच्च क्वालिटी की तस्वीरे खींचने के लिए 4 कैमरा सेटअप वाला मॉड्यूल देखने को मिल जाता है. पीछे की ओर 4 कैमरे मिलेंगे जो की क्रमशः 50 मेगा पिक्सल मुख्य कैमरा, एक फ्लैश लाइट और बाकी के कैमरे 64,200,48 मेगा पिक्सल वाले होंगे.
यह भी पढ़े: