टीवीएस के द्वारा विकसित स्कूटर (TVS Jupiter) को लोगों ने बहुत प्रेम दिया है, जिसके कारण हाल ही में इसने 60 लाख वाहन बेचने का रिकॉर्ड बना दिया है. टीवीएस जुपिटर की शानदार सफलता के बाद रचियता ने इसे नव वर्ष अवसर को देखते हुए किफायती दरों और ईएमआई प्लान के साथ बाजार में पेश किया है. अनेक आधुनिक व उत्तम तकनीकों और दमदार इंजन के कारण यह वाहन बाजार में काफी पसंद किया है, जिसके बारे में हम उक्त लेख में जानेंगे.
नए साल पर TVS Jupiter ऑन रोड कीमत
नाम | जुपिटर |
कंपनी | टीवीएस |
इंजन | 124.8 सीसी |
वेरिएंट | 4 |
उत्तम डिजाइन और खूबसूरत बनावट के साथ आने वाली टीवीएस जुपिटर गाड़ी की कीमत को बाजार के अनुरूप ही रखा गया है. ऐसे तो यह स्कूटर 4 वेरिएंट तथा 9 रंग विकल्प के साथ मौजूद है, जिनकी कीमत अलग अलग है. हम ड्रम स्टील वैरिएंट की कीमत जाने तो हमे यह 99 हजार 899 रूपयो की ऑन रोड कीमत में उपलब्ध है. इसके अन्य 3 वेरिएंट राजधानी दिल्ली में तकरीबन 1 लाख 2 हजार से लेकर 1 लाख 13 हजार तक की कीमत पर उपलब्ध हो रहे है.
TVS Jupiter के ऊपर बेहतर ईएमआई प्लान
खूबसूरती से भरी गाड़ी को आप ईएमआई प्लान (EMI PLAN) के जरिए से भी खरीद खरीद सकते है. यदि आप एक साथ पूरी रकम चुकाना नही चाहते है और फिर भी इसे खरीदने के इच्छुक है, तो इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते है. ऐसे खरीदने पर आपको सिर्फ 30 हजार रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा. बाकी की कीमत 3 साल तक की किस्तों में अदा होगी. किस्त प्रतिमाह 2641 है, जिसे आपको 3 साल तक हर महीना चुकाना है. बैंक के द्वारा किस्त करवाई गई राशि पर 12 प्रतिशत का इंटरेस्ट लगाया जाएगा.
TVS Jupiter के डिजिटल और आधुनिक फीचर
निर्माता ने टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) को लगभग सभी पहलुओं पर शानदार बनाया है. इसमें लगने वाले फीचर काफी नए और डिजिटल युग के प्रतीत होते है. इसके साथ ही सुविधाएं उच्च स्तर की फिट की गई है.
टीवीएस जुपिटर के फीचर
- समाने की ओर इंस्ट्रूमेंट कंसोल.
- नया ओडो मीटर और स्पीड मीटर.
- बैटरी और ईंधन सूचक.
- एलईडी हैडलाइट.
- 33 लीटर का स्टोरेज.
- मोबाईल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट.
TVS Jupiter का दमदार एयर कूल इंजन
टीवीएस जुपिटर स्कूटर में एक बीएस 6 तकनीक युक्त एयर कूल प्रणाली वाला इंजन लगाया गया है. इसमें उपयोग हुआ इंजन 124 प्वाइंट 8 सीसी युक्त है, जी बहुत शक्ति उत्पन्न करने के काबिल है. इस इंजन से 6 हजार 500 आरपीएम पर 8 प्वाइंट 04 बीएचपी की पावर और 4 हजार 500 आरपीएम पर 10 पॉइंट 5 एनएम टॉर्क उत्पन्न होता है.
नई टीवीएस जुपिटर का माइलेज
माइलेज के मामले में भी यह स्कूटर काफ़ी अच्छा है. खबर के मुताबिक इसमें निर्माता ने 5 पॉइंट 1 लीटर की ईंधन टंकी लगाई है जिसे एक बार पूरा भरने पर लगभग 240 किमलोटर तक चलाया जा सकता है. माइलेज के बात करे तो इसमें वाहन में 50 किलोमटर प्रति लीटर ईंधन खपत होने की खबर है.
टीवीएस जुपिटर वेरिएंट और कलर
बजाज द्वारा निर्मित बेहतरीन स्कूटर को अलग अलग वेरिएंट और रंगो के साथ पेश किया गया है. इसमें 4 वेरिएंट मिल जाते है जिसमे ड्रम स्टील नामक वेरिएंट सबसे बेस मॉडल है, बाकी बचे हुए 3 वेरिएंट इससे ऊपर के है. इसके अतिरिक्त वाहन कुल 9 रंगो में उपलब्ध है.
टीवीएस जुपिटर के शक्तिशाली ब्रेक और नया सस्पेंशन
टीवीएस ने अन्य निर्माताओं को टक्कर देने के लिए जुपिटर स्कूटर (TVS Jupiter) में बेहतरीन ब्रेक और सस्पेंशन प्रणाली दी है. स्कूटर में आगे को तरफ टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया है जो हाइड्रोलिक तकनीक का है. पीछे की तरफ 3 स्तर वाले एमआईजी सस्पेशन दिया गया है. रोकने और बेहतर सुरक्षा के लिए आगे एसबीटी ब्रेक प्रणाली तथा लाइक ड्रम ब्रेक तकनीक जोड़ी गई है.
यह पढ़े: