टीवीएस कंपनी ने अपने बहुचर्चित उत्पाद TVS Apache RTR 160 4V को ब्लू एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है. निर्माता टीवीएस का बेहतरीन इंजन और आधुनिक तकनीकी फीचर वाला यह उत्पाद काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में दमदार 160 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ एबीएस (Anti Lock Breaking System) लगाया गया है, जिस वजह से इसकी बहुत सराहना की जा रही है.
वाहन TVS Apache RTR 160 4V
नाम | अपाचे आरटीआर 160 4वी |
कंपनी | टीवीएस |
इंजन | 160 सीसी |
टीवीएस अपाचे आरटीआर (TVS Apache RTR 160 4V) का लॉन्च प्रशंसकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अपाचे के फेनबेस को देखते हुए कंपनी ने उक्त वाहन ब्लू एडिशन में रिलीज किया है, जिससे इसे एक बेहतरीन लुक मिला है. इसकी कीमत, तकनीकी खूबियां और दमदार इंजन इसे बहुत ही उच्च कोटि का वाहन बना देते है. उक्त लेख में हम इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करने वाले है.
TVS Apache RTR 160 4V पर EMI प्लान
यदि आप टीवीएस अपाचे आरटीआर के प्रशंशक है और खरीदने के इच्छुक है, तो आप इसे ईएमआई ऑफर के तहत किश्तों पर भी खरीद सकते है. गाड़ी को घर लाने के लिए 3 वर्ष अवधि का प्लान चुन सकते है, जिसमे आपको 14 हजार भारतीय रूपयो का डाउन पेमेंट जमा करवाना होगा. तीन वर्ष ईएमआई (EMI) प्लान के अंतर्गत प्रतिमाह 4 हजार 194 रूपये भरने होंगे, जिसपर 9 दशमलव 7 प्रतिशत ब्याज लागू होगा.
अपाचे आरटीआर 160 4वी का डिजाइन
नई टीवीएस अपाचे आरटीआर में आधुनिक डिजाइन और नया लुक दिया गया है. उक्त वाहन 1 वेरिएंट 2 रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके साथ ही निर्माता ने इसमें आधुनिक युग का डिजाइन और खूबसूरत स्ट्रक्चर संलग्न किया है. उक्त वाहन में लगाई गई एलईडी लाइट, एलईडी इंडिकेटर और डीआरएल लाइटिंग इसकी सुंदरता को और भी ज्यादा बेहतरीन लुक प्रदान कर रहे है.
TVS Apache RTR 160 4V के चर्चित फीचर
अपाचे आरटीआर 160 4वी में टीवीएस ने आधुनिक और लेटेस्ट फीचर वाली सुविधाएं लगाई है. उक्त वाहन में अनेक तकनीकी मोड देखे जा सकते है. इसके साथ ही गाड़ी में मोबाईल से जुड़ने वाले अनेक डिजिटल फीचर और फंक्शन दिए गए है, जो की नीचे इंकित है.
फीचर और विशेषताएं
- चार इंच की बड़ी स्क्रीन.
- स्पोर्ट मोड.
- रैन मोड़.
- अर्बन मोड.
- नए एलईडी हैडलैंप.
- नए एलईडी इंडिकेटर.
- ब्लूटूथ सर्विस.
- स्मार्टफोन कनेक्ट.
TVS Apache RTR 160 4V का नया इंजन
बेहतरीन सुविधाओं और डिजिटल तकनीकों के साथ टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी में एक ताकतवर इंजन लगाया गया है. शक्ति प्रदान करने के लिए निर्माता ने इसमें तकरीबन 160 सीसी का पावरफुल इंजन फिट किया है. उत्पाद में अलग अलग मोड पर बेहतरीन ऊर्जा उत्पन्न होती है. ऊर्जा के तौर पर अर्बन व रैन मोड में 8 हजार 600 आरपीएम पर 11 दशमलव 5 किलोवाट शक्ति मिल जाती है. इसके विपरित स्पोर्ट मोड में 9 हजार 250 आरपीएम पर 12 दशमलव 91 किलोवाट की शक्ति मिल जाती है.
अपाचे आरटीआर 160 4वी के ब्रेक और सस्पेंशन
गाड़ी अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V) में टीवीएस ने ब्रेक और सस्पेंशन पर भी काफी जोर दिया है. उक्त वाहन में उच्च श्रेणी के ब्रेक लगाया गए है. ब्रेक के तौर पर इसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक फिट है. सस्पेंशन की बता की जाए तो उक्त उत्पाद में बेहतरीन सस्पेंशन मिल जाता है, जिसमे आगे की ओर टेलीस्कोपिक तथा पीछे की ओर मोनो शॉक सस्पेंशन संलग्न है.
यह पढ़े: