टोयोटा कंपनी के वाहनों को विश्वभर में सराहा और पसंद किया जाता है. कंपनी लगातार बेहतरी फीचर वाले उत्पाद लांच करती रहती है. वर्तमान में इसकी Toyota Urban Cruise Electric SUV गाड़ी के लॉन्च ने बाजार को उत्साहित कर दिया है. दमदार इंजन, अधिक रेंज और खूबसूरत डिजाइन ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया है. कुछ वक्त पहले ही टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूव को बेल्जियम देश में प्रदर्शित किया गया है, जहा इससे संबंधित जानकारियां सामने आई है.
Toyota Urban Cruise Electric SUV के फीचर
मॉडल | अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी |
कंपनी | टोयोटा |
मोटर | 2 विकल्प |
लंबाई | 4300 एमएम |
चौड़ाई | 1820 एमएम |
ऊंचाई | 1620 एमएम |
टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी (Toyota Urban Cruise Electric SUV) में बहुत सारे फीचर और सुविधाएं देखने को मिलने वाली है. निर्माता द्वारा उक्त वाहन में अधिक और प्रभावी फीचर लगाए जाने वाले है. गाड़ी में एडजस्ट चालक सीट, मौसम नियंत्रण प्रणाली, आधुनिक सनरूफ और एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम्स जैसी तकनीके संलग्न होगी. मनोरंजन के लिए बड़ी डिस्प्ले और उत्तम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाले है. इसके साथ ही एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले की सुविधा भी फिट होगी.
टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन
नई टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी को निर्माता द्वारा आधुनिक और खूबसूरत डिजाईन से लैस किया है. इस गाड़ी को प्रशंसकों की पसंद और आंतराष्ट्रीय डिजाइन बदलावों को मध्यनजर रखते हुए विकसित किया गया है. वाहन की बॉडी को शानदार फिनिश और आधुनिक फ्रेमवर्क दिया गया है. डीआरएल, एलईडी, सी आकार की लाइटिंग और अन्य तकनीकी उपकरणों के साथ वाहन बहुत ही ख़ूबसूरत प्रतीत हो रहा है.
दूसरी ओर से देखे तो इसमें आर्च रूपी एलॉय टायर मिलने वाले है. साइड के डिजाइन और बॉडी की फिनिश से यह गाड़ी बहुत ही आधुनिक प्रतीत होती है. रियर में एलईडी लाइट, स्पॉयलर, सिल्वर की प्लेट और जेड अक्सर के जैसी टेल लाईट लगाई गई है.
Toyota Urban Cruise Electric SUV का इंटीरियर
आंतरिक खूबियों की बात करे तो टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी को उत्तम फीचर और सफर को आरामदायक बनाने वाली तकनीकों से लैस किया जाएगा. अटकलों के अनुसार उक्त वाहन का इंटीरियर अनेक खूबियो से लैस होगा. गाड़ी में सेंट्रल कंसोल, बैठने की सीटे और डैशबोर्ड को प्रीमियम लुक मिलने वाला है. इंटीरियर को और भी खूबसूरत बनाने के लिए एंबिएंट लाईट और सॉफ्ट टच जैसी तकनीक भी मिलने वाली है. उक्त जानकारियां अटकलों और विशेषज्ञों के पूर्वानुमान पर आधारित है, केबिन इंटीरियर में बदलाव भी हो सकते है.
Toyota Urban Cruise Electric SUV की रेंज
लॉन्च होने वाली टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज मुख्य चर्चा का विषय है. यह गाड़ी लंबी दूरी तक सफर तय करने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है. इसे 2 मोटर और 2 बैटरी विकल्पों के साथ लांच किया जा सकता है, दोनो ही विकल्पों की परफॉर्मेंस भिन्न भिन्न होने वाली है. अटकलों के अनुसार उक्त उत्पाद में प्रति चार्ज 500 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी.
Toyota Urban Cruise Electric SUV की लॉन्च दिनांक
टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी के लॉन्च को लेकर काफी खबरे समाने आई है. निर्माता फिलहाल उक्त वाहन को पूरी तरह से तैयार कर रहे है. लॉन्च जल्द ही देखने को मिल सकता है. वर्ष 2024 के शुरआती महीनों में यूरोप में उपलब्ध करवाई जाएगी. उसके बाद ही भारत में लॉन्च होगी.
Toyota Urban Cruise Electric SUV का मूल्य
यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इसे कितनी कीमत में लॉन्च करने वाली है. क्योंकि भारतीय बाजार में पहले से ही कम कीमत इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद है. आधुनिक फीचर और तकनीकों के टोयोटा अर्बन क्रूज इलेक्ट्रिक एसयूवी (Toyota Urban Cruise Electric SUV) की कीमत निर्धारण करना मुश्किल होगा. एक खबर के मुताबिक इसको तकरीबन 200000 भारतीय रूपयो की शुरुआती कीमत बेचा जा सकता है. हालांकि निर्मात ने कीमत को लेकर कोई आंकड़े जारी नहीं किए है.
यह पढ़े: