लाजवाब Tata Tiago बेहतरीन फीचर लुक के साथ बस इतनी कीमत में, जल्दी करे

टाटा कंपनी द्वारा ऐसे तो बहुत गाडियां निर्मित की जाती है. लेकिन Tata Tiago की बात कुछ अलग ही है जो शानदार फीचर और खूबसूरत डिजाइन के साथ आती है. इसकी डिजाइन और लुक के लोग दीवाने है. रचियता ने हाल ही में टाटा टियागो की कीमत पर होश उड़ा देने वाला धांसू ऑफर दिया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

Tata Tiago पर डिस्काउंट छूट ऑफर

Tata Tiago पर डिस्काउंट छूट ऑफर, Discount discount offers on Tata Tiago details in Hindi
डिस्काउंट छूट ऑफर

नए साल को देखते हुए निर्माता ने टाटा टियागो (Tata Tiago) पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर दिया है. शानदार दिखने वाली टाटा टियागो पर अलग अलग तरह से बेहतरीन छूट देखी जा रही है. उक्त वाहन कैश पर 40 हजार, एक्सचेंज पर 15 हजार और कॉरपोरेट पर 5 हजार की छूट के साथ मिल रहा है. कुल मिलाकर 60 हजार भारतीय रूपयो की बड़ी डिस्काउंट छूट मिल रही है.

टाटा टियागो उचित और आकर्षक कीमत

कंपनी ने जब से टाटा टियागो को बाजार में उतारा है, इसकी कीमत को मुख्य आकर्षण का कारण माना जा सकता है. यह गाड़ी 5 लाख 60 हजार भारतीय रूपयो से लेकर 8 लाख 15 तक की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. मार्केट में इसके 6 प्रकारों को पेश किया गया है, जिनकी कीमत भिन्न भिन्न है. अधिक पूछताछ के लिए आप डीलर से संपर्क कर सकते है और बेहतर जानकारी ले सकते है.

उत्तम गाड़ी Tata Tiago के आधुनिक फीचर

उत्तम गाड़ी Tata Tiago के आधुनिक फीचर, Modern features of the best car Tata Tiago details in Hindi
आधुनिक फीचर

उत्तम मानकों पर तैयार की गई टाटा टियागो में अनेक उत्कृष्ठ फीचर और सुविधाएं जोड़ी गई है, जिससे इसे काफी सराहना मिली है. उक्त वाहन में सामने 7 इंच स्क्रीन युक्त इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल रहा है जो एप्पल कार प्ले तथा एंड्रायड ऑटो के साथ आता है. तकनीकी विशेषताओं के तौर पर स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल और मौसम नियंत्रण कंट्रोल है. बैठने के लिए लेदर सीट, चार्ज करने के लिए सांचा और पीछे एसी के वेंट मौजूद है.

टाटा टियागो के उपयोगी सुरक्षा फीचर

निर्माता ने अपनी बेहतरीन गाड़ी टाटा टियागो में सुरक्षा पर काफी ध्यान दिया है. उत्पाद में पार्किंग सेंसर और कॉर्निंग की संतुलन तकनीक मिल जाती है. इसके साथ साथ सामने 2 एयरबैग दिए गए है जिससे दुर्घटना होने पर बचाव हो पाता है. अतिरिक्त सुरक्षा तकनीके जैसे एबीएस, ईबीडी और हिल होल एसिस्ट भी देखी जा सकती है.

टाटा टियागो में लगाए गए इंजन

इंजन के तौर पर उक्त वाहन 2 इंजन विकल्पों के साथ आता है. पहला पेट्रोल और दूसरी सीएनजी है. पेट्रोल इंजन 1 दशमलव 2 लीटर का है जिसमे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिल जाता है. इसके साथ 113 एनएम और 85 बीएचपी की शक्ति मिल जाती है.

Tata Tiago में लगाए गए इंजन, Engines fitted in Tata Tiago details in Hindi
इंजन

इसमें आने वाला दूसरा इंजन सीएनजी संचालित है जिसमे 5 स्पीड वाली मैनुअल ट्रांमिशन सुविधा मिल जाती है. सीएनजी इंजन से अच्छी शक्ति मिल जाती है. शती के तौर पर इसमें 95 एनएम का टॉर्क तथा 72 बीएचपी की पावर उत्पन्न हो जाती है.

Tata Tiago का उत्कृष्ट माइलेज

टाटा द्वारा विकसित शानदार गाड़ी टियागो (Tata Tiago) में बहुत खूब माइलेज मिल जाता है. खबर के मुताबिक इसके ऑटो और मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट में तकरीबन 19-20 तक का माइलेज मिल जाता है, जो की प्रति लीटर किलोमीटर के हिसाब से है. इसकी विपरीत दूसरे सीएनजी विकल्प में तकरीबन 26 किलोमीटर प्रति लीटर ईंधन खपत बताई गई है.

यह पढ़े:

Leave a Comment