टाटा कंपनी ने दुनियाभर के अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है. मौजूदा दौर में इसकी TATA Punch EV जैसी इलेक्ट्रिक कार बाजार में तहलका मचा दिया है. जैसा की वर्तमान के दौर में पारंपरिक ईंधन की बढ़ती कीमतों के कारण लोग परेशान हो रहे है, उसी को देखते हुए टाटा ने अपनी शानदार इलेक्ट्रिक कार पंच ईवी को बाजार में उतारा है. जब से यह गाड़ी लॉन्च हुई है तब ही से लोग इसके दीवाने हो रहे है. इसके पीछे का कारण इसमें आने वाली लंबी रेंज, बेहतरीन डिजाइन और आकर्षक कीमत है.
TATA Punch EV Details In Hindi
कार कंपनी | टाटा. |
कार | पंच ईवी. |
रेंज | 315-450. |
विकल्प | 5. |
टाटा द्वारा निर्मित 2 गाड़ियों ने बाजार में उथल पुथल कर दी है जिसमे नेक्सन और पंच शामिल है. इन दोनो गाड़ियों ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बिक्री करने के कई रिकॉर्ड बना दिए है जिसके चलते दूसरी कार निर्माता कंपनियों में चिंता का विषय बना हुआ है. निर्माता अपनी TATA Punch EV को कई सारे आयोजनों और उत्सवों पर प्रकाशित कर रही है जिस कारण लोग इसकी और आकर्षित होते चले आ रहे है. आइए इसकी अन्य जानकारियां एकत्रित करे.
Features Of TATA Punch EV
फीचर और सुविधाओं के मामले में TATA Punch EV पीछे नहीं है. इसमें बहुत सारे आधुनिक युग वाले फीचर लगाए हुए है जिनके कारण इसे बहुत प्रशंसा मिली है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार में 10 दशमलव 25 इंच की डिजिटल पद्धति स्क्रीन लगाई है. साथ ही इसमें हवा शुद्धि यंत्र तथा ऊपर की ओर शानदार सनरूफ दिया गया है. आगे की सवारी के आराम को ध्यान में रखते हुए वेंटुलेटेड सीटें लगाई गई है.
- इसके साथ ही पीछे की ओर 360 डिग्री वाला कैमरा
- पार्क करने के लिए सेंसर और सुविधा हेतु आपातकाल ब्रेक भी जोड़े गए है.
- अन्य मुख्य विशेषता में एक्सीडेंट से बचने हेतु छ एयरबैग तथा हिल हॉल एसिस्ट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है.
TATA Punch EV Range
रेंज के मामले में यह TATA Punch EV एक बहुत ही शानदार विकल्प बन जाती है. आपको जानकर खुशी होगी की इसमें 315-450 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है. क्योंकि इसमें 25-35 किलोवाट बैटरी विकल्प मिलता है. हम अपनी जरूरत को देखते हुए 315-450 दोनो में से एक का चयन कर सकते है.
TATA Punch EV Prices
कीमत के मामले में इलेक्ट्रिक गाडियां फिलहाल पारंपरिक ईंधन से चलने वाली गाड़ियों से महंगी है. लेकिन टाटा ने इसके बाद भी उक्त वाहन की कीमतों को बाजार के अनुकूल ही रखा है जिसके कारण इसे खरीदना आसान हो रहा है. कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 11-16 लाख तक जाति है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है. निर्माता ने इसमें 5 वेरिएंट उतारे है जिनकी कीमत अलग अलग है.
यह पढ़े: