TATA Nexon EV भारी छूट और फीचर्स के लोग हुए दीवाने, जल्दी करे

टाटा दमदार और बेहतरीन वाहनों के कारण भारत में जानी जाती है. कम्पनी ने आने वाले युग को देखते हुए विद्युत से चलने वाली गाड़ियों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार TATA Nexon EV का भी नाम सामने आता है, जिसने मार्केट में आते ही काफी नाम कमाया है. फिलहाल निर्माता द्वारा इसकी कीमत पर भारी छूट दी जा रही है. आपको बता दे कि नेक्सन टाटा द्वारा निर्मित आधुनिक फीचर और शानदार डिजाईन युक्त इलेक्ट्रिक वाहन है, जो लंबी दूरी करने में बहुत सक्षम है.

TATA Nexon EV पर डिस्काउंट ऑफर

TATA Nexon EV पर डिस्काउंट ऑफर, Discount offer on TATA Nexon EV details in Hindi
डिस्काउंट ऑफर

नए साल के पास आते ही कंपनियां अपने उत्पाद ऑफर में देना शुरू कर देती है. आने वाले नववर्ष के मौके को देखते हुए टाटा ने भी नेक्सन (TATA Nexon EV) गाड़ी को ऑफर के अंतर्गत कम कीमत के साथ उतारा है. इस वाहन के प्राइम और पुराने वाले संस्करण पर यह ऑफर लागू है. पुराने वाले मॉडल पर कंपनी 2 लाख 20 हजार रुपयों की छुट दे रही है, इसके अतिरिक्त एक्सचेंज के तौर पर पचास हजार रुपयों को अलग से कमी मिलने वाली है.

इसके साथ साथ प्राइम वेरिएंट में 1 लाख 50 हजार की कमी और एक्सचेंज करवाने पर 50 हजार की अतिरिक्त छूट मिल रही है. यदि आप आप लेटेस्ट वेरिएंट पर डिस्काउंट लेना चाहते है, तो उसपर आपको 35 हजार की कमी मिल जाएगी.

TATA Nexon EV की ताजा कीमतें

नेक्सन गाड़ी उचित कीमत पर शानदार उत्पाद बनकर उभरी है, जिस कारण लोगो में इसे काफी प्रशंसा मिली है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग पहले वाले वैरिएंट के समान ही है, जो तकरीबन 14 से 20 लाख भारतीय रुपए पहुंचती है. कीमत के बारे में और भी अधिक इन्फॉर्मेशन कंपनी के डीलर से मिल सकती है.

TATA Nexon EV इलेक्ट्रिक कार फीचर

TATA Nexon EV इलेक्ट्रिक कार फीचर, TATA Nexon EV Electric Car Features details in Hindi

टाटा के उत्पाद अक्सर तकनीकी खूबियों और बहुत सारे फीचर के साथ पेश होते है. नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में भी शानदार कंपनी ने बहुत सारी सुविधा और मनोरंजन के साधनों को फिट किया है. वाहन में समाने बड़ी 12 पॉइंट 3 इंच माप की स्क्रीन और लगभग 10 प्वाइंट 5 इंच का इंट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. इसके अलावा इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले को भी संलग्न किया गया है. गाड़ी के अंदर नए जेबीएल कंपनी के स्पीकर भी होंगे. अन्य तकनीके जैसे की क्रूज कंट्रोल, स्वचालित एसी, एडजस्ट योग्य सीट और एक सनरूफ भी देखी जा सकती है.

TATA Nexon EV की बैटरी तथा रेंज

नई टाटा नेक्सन में एक उत्तम बैटरी लगी हुई है जो लंबे सफर को अंजाम देने हेतु लंबी रेंज के साथ उपलब्ध है. निर्माता ने इस गाड़ी में 2 बैटरी विकल्प दिए है जिमने अलग अलग सकती और रेंज देखी जा सकती है. एक विकल्प 30 किलोवाट की बैटरी के साथ है और दूसरा 40 दशमलव 5 किलोवाट बैटरी विकल्प के साथ है. उपलब्ध 30 किलोवाट से तीन सो पच्चीस किलोमीटर और 40 दशमलव 5 किलोवाट से 4 सो 65 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है.

टाटा नेक्सन में चार्जिंग सुविधा

टाटा नेक्सन में चार्जिंग सुविधा, Charging facility in Tata Nexon details in Hindi
चार्जिंग

टाटा नेक्सन गाड़ी में जरूरतों के हिसाब से अलग अलग चार्जिंग सुविधा मिल जाती है. यह वाहन 4 चार्ज विकल्पों के साथ आता है. चार्ज करने के लिए होम चार्जर, होम वालबॉक्स, डीसी फास्ट चार्जर और पोर्टेबल सुविधा है. विभिन्न विकल्पों के साथ चार्जिंग समय भी अलग होने वाला है जो तकरीबन 4 घंटे से लेकर 15 घंटे तक है.

निष्कर्ष

बेहतरीन फीचर और तकनीकों के समग्र रूप से बनी टाटा नेक्सन (TATA Nexon EV) गाड़ी खरीदने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसके साथ ही वर्तमान में इसपर आ रहे डिस्काउंट ऑफर से कीमतों में बहुत अच्छी छूट मिल रही है. खरीदने से पहले और भी अधिक जानकारी कंपनी के सेंटर से पा सकते है.

यह पढ़े:

Leave a Comment